जब अधिमान्य पत्रकार की हो मदिरा दुकानें, निगमकर्मी हो अवैध निर्माता, नेताओं के गुर्गे चलाते हो अहाते, पुलिस-प्रशासन की आंखों में बंधी हो लालच की पट्टी, तब जहरीली शराब से 14 मौतों का जिम्मेदार कौन ?
डॉन रिपोर्टर, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में दो दिनों के भीतर अवैध शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत हो गई। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जिस प्रदेश में अधिमान्य पत्रकारों की वैध मदिरा दुकानों के ठेके हो, नगर निगमकर्मी खुद जहरीली अवैध शराब के निर्माता हो, नेताओं के गुर्गे अहाते चलाते हो, पुलिस…