डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है। इससे उज्जैन जिला भी अछूता नहीं है। इस महामारी के चलते उज्जैन एसपी मनोज सिंह करीब 1 माह से अस्वस्थ हैं। अस्पताल से रिलीव होने के बाद से ही वे घर पर ही क्वारनटाईन होकर उपचाररत हैं।
अब इस महामारी ने उज्जैन जिले के पुलिस अधिकारी दंपती को अपनी जद में लिया है। ये पुलिस अधिकारी दंपती नागझिरी टीआई संजय वर्मा और पीटीएस उज्जैन में पदस्थ उनकी निरीक्षक पत्नी श्रीमती रेखा वर्मा हैं। सोमवार को इन पुलिस अधिकारी दंपती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिस पर चिकित्सकों ने दोनों दंपतियों को जब तक स्वस्थ नहीं, तब तक घर में ही क्वारनटाईन रहकर इलाज की सलाह दी है।