शिवराज के अंडर में महाराज, क्या इसलिए अपने खास दरबारी से नाराज ?

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।


प्रदेश की तरह उज्जैन में भी शिव का राज है। सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में भाजपा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे समय शिवराज के अंडर में रहे। इस दौरान वे अपने दरबारियों सहित कुछ भाजपा नेताओं के निवास पर भी गए लेकिन अपने खास दरबारी से नहीं मिले। इससे भाजपा कार्यकर्ता और उनके दरबारियों के बीच चर्चा चल पड़ी की कि क्या इसलिए अपने खास दरबारी से नाराज हैं महाराज ?


कांग्रेस से पूर्व विधायक और अब कट्टर भाजपाई राजेन्द्र भारती सिंधिया के खास दरबारी माने जाते हैं। विधानसभा 2018 चुनाव में तब सिंधिया ने खासी मशक्कत के बाद अपने खास दरबारी भारती को उज्जैन उत्तर से कांग्रेस का टिकट दिलवाने में सफलता प्राप्त की थी। तब महाराज कहलाए जाने वाले सिंधिया ने इस टिकट को अपनी साख से जोड़ा था और अपने दरबारी भारती के समर्थन में जीत के लिए ली गई आमसभाओं में उन्होंने मतदाताओं से यह तक अपील की थी कि-"आप ये मान कर वोट दे कि उज्जैन उत्तर से खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहा है"। बावजूद जनता ने उनकी इस अपील को खारिज करते हुए भाजपा प्रत्याशी पारस जैन द्वारा उनके दरबारी भारती को 23 हजार से ज्यादा मतों से पटकनी देकर चुनाव मैदान में धूल चटा दी गई। पहली बार शाही सवारी में सिंधिया भाजपाई बनकर उज्जैन आए थे। जिस पर वे भाजपा कार्यालय व कुछ भाजपा नेताओं के यहां सहित अपने एक और दरबारी संजय ठाकुर के निवास पर भी गए। यहां तक कि उन्होंने अपने अन्य दरबारी उमेशसिंह सेंगर व नरेंद्र कछवाय से भव्य स्वागत भी करवाया लेकिन अपने खास दरबारी भारती के इंदिरानगर स्थित निवास पर जाकर उनसे नहीं मिले। शायद इसलिए भाजपा कार्यकर्ता और उनके दरबारियों के बीच चर्चा रही कि-" शिवराज के अंडर में महाराज, क्या इसलिए अपने खास दरबारी भारती से नाराज" ?


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image