डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
जिले में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक और छोटी खबर सामने आईं। लक्ष्मी नगर स्थित 96 क्वाटर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर माधवनगर पुलिस पहुंची थी। माधवनगर पुलिस स्थानीय रहवासियों की सूचना पर ही पहुंची थी। मौके पर पुलिस को भी सेक्स रैकेट ही नजर आया था लेकिन थाने लाकर उन्हें समझ आया कि वह सेक्स रैकेट नहीं बल्कि नजदीकी रिश्तेदार हैं।
स्थानीय रहवासी एडवोकेट स्नेहिल गेहलोद ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए सेक्स रैकेट की रहवासी कई बार माधवनगर पुलिस को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। इस बार उक्त मकान से 3 महिला और 2 पुरुष को पकड़ थाने लाया गया है। अब देखना है कि पुलिस इनके खिलाफ कार्यवाही करती है या फिर किसी लालच की पूर्ति के बाद मामूली कार्यवाही कर छोड़ देती है। जबकि टीआई प्रेमनारायण शर्मा ने कैमरे के सामने आकर बाइट देने से इंकार कर दिया लेकिन मोबाइल पर उन्होंने जानकारी दी कि आखिर कैसे साबित करे कि वह सेक्स रैकेट है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने खुद को नजदीकी रिश्तेदार बताया है। अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा कि सेक्स रैकेट है या फिर नहीं।