जिले की सबसे छोटी खबर, भटेती का हल्का सा भी तड़का नहीं, शहर के इस थाने से हथकड़ी सहित भागा संदिग्ध, इसके पहले ऐसे ही फरार दो आरोपियों की मिली थी पटरियों पर लाशें

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।


उज्जैन जिले में कुछ दिनों से पुलिस महकमे की बड़ी-बड़ी खबरें आ रही है। इन बड़ी या सबसे बड़ी खबरों या फिर खुलासों के बीच डेरिंग ऑफ न्यूज़ के पास महकमे की एक छोटी खबर हाथ लगी है। यकीन मानिए इस छोटी खबर में भटेती का हल्का सा भी तड़का नहीं लगाया गया है। जैसी छोटी खबर हमारे हांथ लगी है। हूबहू हम वैसी ही खबर हमारे पाठकों के समक्ष परोस रहे हैं।


जिले में पुलिस महकमे की सबसे छोटी खबर ये है कि कोतवाली थाने से रविवार रात करीब 11 बजे एक संदिग्ध युवक हथकड़ी सहित भाग निकला। भागे संदिग्ध युवक का नाम योगेश माली बताया जा रहा है। जिसे कोतवाली पुलिस टीम ने वाहन चोरी की आशंका में उर्दूपुरा इलाके से पकड़ा था। हम इस भागे युवक को संदिग्ध इसलिए बता रहे है कि पुलिस ने अब तक इसके खिलाफ अधिकृत लिखा-पढ़ी नहीं की थी। ये भी बताया जा रहा है कि इसकी निशानदेही पर कोतवाली पुलिस ने चोरी के तीन-चार वाहन भी जब्त किए थे। चूंकि संदिग्ध युवक हथकड़ी सहित भागा है या फिर उसके साथ थाने में ही कोई हादसा घटा है इसलिए सवाल खड़े होते है कि यदि वह संदिग्ध था और पूछताछ के इरादे से ही उसे पकड़कर थाने लाया गया था, तो आरोपी मान उसे हथकड़ी में क्यों जकड़ा गया और यदि वह आरोपी था तो उसके खिलाफ वैधानिक लिखा-पढ़ी क्यों नहीं की गई। 24, 15, 36 व 16-16 घंटे में बड़े-बड़े खुलासे के बीच छोटी सी बात ये भी है कि संदिग्ध को हथकड़ी सहित थाने से भागे हुए महज 15 घंटे ही हुए हैं लेकिन पुलिस अब तक उसकी खोज नहीं कर सकी है। गौरतलब है कि 15 साल के भीतर इसी तरह जिले के अलग-अलग थानों से 2 आरोपी हथकड़ी सहित फरार हुए थे। माधवनगर थाने से फरार आरोपी की लाश शंकरपुर के समीप रेलवे पटरियों से बरामद की गई थी और कायथा थाने से फरार आरोपी की हथकड़ी सहित लाश थानाक्षेत्र स्थित रेलवे पटरियों से बरामद की गई थी। तीसरी मर्तबा उक्त संदिग्ध कोतवाली थाने से हथकड़ी सहित भागा है। कोतवाली थाना प्रभारी (एसआई) मनीष लोधा के मुताबिक हथकड़ी सहित फरार हुए संदिग्ध युवक की तलाश की जा रही है। जानकारी जुटाई जा रही है कि वह हथकड़ी सहित लॉकअप से फरार हुआ या फिर थाना परिसर से। फिलहाल उसकी तलाश में दो टीम लगाई गई है।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image