डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
कोई सा भी अपराध कर अपनी जेब में नोट रख व घूम अपराधी कुछ समय के लिए तो बच सकता है लेकिन स्थाई तौर पर वह पुलिस से कभी नहीं बच सकता। ऐसे ही दुष्कर्म के अपराध में सने इस आरोपी ठेकेदार के हांथों में हथकड़ी डालने के लिए अब नानाखेड़ा पुलिस बेकरार है।
नानाखेड़ा पुलिस के मुताबिक आरोपी साजिद एहमद पिता सुल्तान एहमद निवासी बिलोटीपुरा है। वह पेशे से निर्माण ठेकेदार है। शादी का झांसा देकर करीब 7-8 साल से वह एक महिला की इज्ज़त तार-तार कर रहा था। जिस पर आवेदन की जांच में आरोप सही पाए जाने पर महिला की रिपोर्ट पर आरोपी साजिद एहमद के खिलाफ ज्यादती व एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि पीड़ित महिला सुनीता (परिवर्तित नाम) ने 11 फरवरी 2020 को आरोपी साजिद एहमद के खिलाफ लिखित शिकायत उज्जैन आईजी कार्यालय में की थी। शिकायत की जांच नानाखेड़ा थाने पर पहुंची थी। यहां 18 फरवरी को पीड़ित महिला के पुलिस बयान दर्ज कर लिए गए थे। बावजूद 3-4 माह इधर-उधर भटकने के बाद भी पीड़ित महिला आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने में सफल नहीं हो सकी थी। कुछ ब्रांडेड कर्मचारियों ने भी थोड़े से लालच के चलते अपने अखबार में उसके दर्द व पीड़ा को भी स्थान नहीं दिया था। निष्पक्ष, निर्भीकता और सही तथ्यों के साथ खबर प्रकाशन की जानकारी लगने पर पीड़ित महिला ने अपना सारा दर्द मोबाइल से डेरिंग ऑफ न्यूज़ से साझा किया था। जिस पर खबरों के माध्यम से डेरिंग ऑफ न्यूज़ ने महिला के दर्द व पीड़ा को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाया था। सच्चे का बोलबाला फलस्वरूप अंततः खबरों के इम्पेक्ट के तौर पर बुधवार को आरोपी साजिद एहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। दर्द व पीड़ा को सही आंखों व कानों तक पहुंचाए जाने के एवज में पीड़ित महिला ने भावुकता के साथ डेरिंग ऑफ न्यूज़ को साधुवाद दिया है।
इनका कहना
पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर आरोपी साजिद एहमद के खिलाफ धारा 376, 376 (2) (N) व 506 सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जल्द गिरफ्तारी के लिए आरोपी की तलाश में अलग-अलग दो टीमें लगाई गई है।
-एचएन बाथम, सीएसपी नानाखेड़ा