शहर कांग्रेस कार्यालय में अब अपने पितृपुरुष को टोपी पहनाई लेकिन शायद खुद की छिपाई, प्रेसवार्ता में ये ऊर्जावान कांग्रेसी चेहरे नहीं आए नजर

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।


क्षीरसागर स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार शाम पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस की ओर से ज्यादातर थके हुए चेहरे ही नजर आए। शायद यही वजह रही कि इन्हें देखकर मीडियाकर्मियों के बीच भी पत्रकार वार्ता को लेकर पूरे समय नीरसता भरी रही। वे जो मन में आया बकते रहे और इधर मीडियाकर्मी भी अनमने तरीके से सुनते रहे। अंत में मस्त कचौरी, मिठाई, चिप्स सहित एक प्लेट नाश्ता मचकाया और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए निकल लिए।


इसी दौरान कार्यालय में मौजूद कांग्रेसियों के पितृपुरुष व देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्टेच्यू पर नजर गई तो इस बार कांग्रेसियों ने उन्हें अपनी पार्टी की टोपी तो पहना दी लेकिन शायद खुद की छिपा दी। मसलन कार्यालय में मौजूद किसी भी कांग्रेसी के सिर पर उनकी पार्टी की टोपी नहीं थी। पहले इन कांग्रेसियों ने अपने पितृपुरुष के स्टेच्यू का इस्तेमाल टी-टेबल के रूप में कर रखा था। ये मुद्दा डेरिंग ऑफ न्यूज़ ने ही उठाया था। जिस पर अब साफ-सफाई कर स्टेच्यू पर टोपी पहना दी गई।


 


प्रेसवार्ता में मौजूद शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष कमल पटेल, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, फोटो खिंचवाने के इरादे से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्टेच्यू के बगल में बैठे सुनील जैन व घर की नई बहू टाइप ऑफिस से झांकते पूर्व विधायक डॉ. बटुकशंकर जोशी व अन्य कांग्रेसी।


 


अब उन ऊर्जावान कांग्रेसी चेहरों पर एक नजर, जो प्रेसवार्ता में नहीं आए नजर


प्रेसवार्ता के दौरान कार्यालय में 15-20 कांग्रेसी मौजूद थे। इनमें तीन-चार छोड़ बाकी सभी जनता द्वारा नकारे व थके हुए चेहरे थे। इनमें से कुछ थके हुए चेहरे तो ऐसे भी थे, जो समय-समय पर मीडियाकर्मियों से बदसलूकी करने से भी पीछे नहीं हटते इसलिए जब भी इनके द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की जाती डिग्निटी मेंटेन करने वाले ज्यादातर पत्रकार नहीं आते। कुल मिलाकर प्रेसवार्ता में विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, रामलाल मालवीय, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ, पार्षद आजाद यादव, चेतन यादव, हेमंत सिंह चौहान, बीनू कुशवाह, विक्की यादव, राजेश तिवारी, रवि शुक्ला, परस राम जाट, योगेश शर्मा चुन्नू भैया, संचित शर्मा, सुरेंद्र मरमट, मुकेश भाटी, अनिल गंगवाल, सोनू शर्मा, रवि भदौरिया, कमल चौहान, हिमांशु जोशी, अरुण वर्मा, जितेंद्र उपाध्याय, रितेश उपाध्याय, चंद्रभानसिंह चंदेल, रितुराजसिंह चौहान, धीरज सिंह पंवार, राजेश बाथली, अनाम विद्रोही, प्रितेश शर्मा, अंकित जैन, अर्पण राठौर, चंदन बैरवा व भरतशंकर जोशी जैसे अन्य ऊर्जावान कांग्रेसी चेहरे नजर नहीं आए।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image