इन कलमकारों के 'कमलकार' सम्मान से मीडिया जगत में 'हर्ष', इन उपलब्धियों के लिए चुने गए सर्वश्रेष्ठ

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन


उज्जैन प्रेसक्लब के इन कलमकारों के 'कमलकार' सम्मान से अलंकृत होने की जानकारी बाहर आने से मीडिया जगत में काफी 'हर्ष' का माहौल है। इस अवार्ड की घोषणा से इन कलमकारों के चेहरों पर छाई खुशी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके लिए ये पुरस्कार एशिया के नोबल माने जाने वाले रेमन मैग्सेसे अवार्ड से कम नहीं है। बहरहाल ये कलमकार किस उपलब्धि के लिए कमलकार सम्मान के लिए सर्वश्रेष्ठ चुने गए। आगे हम इन्ही की जुबानी से जानेंगे और समझेंगे।


भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा उज्जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा और सदस्य प्रशांत सोनी व हर्ष जायसवाल को कमलकार सम्मान के लिए चुना है। जैसे ही ये जानकारी उज्जैन मीडिया जगत में फैली, वैसे ही माहौल में पूरी तरह हर्ष छा गया। 


 


इसलिए कमलकार सम्मान कह सकते हैं


मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने प्रेस क्लब अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा को कमल दीप, सदस्य हर्ष जायसवाल को कमल वैभव और प्रशांत सोनी को कमल रत्न सम्मान के लिए चुना है। चूंकि तीनों सम्मान में कमल शब्द जुड़ा हुआ है इसलिए हम इसे कमलकार सम्मान भी पुकार सकते हैं।


 


कमलकार सम्मान से नवाजे जाने से पहले इनका मामूली परिचय


विशालसिंह हाड़ा- प्रेसक्लब राजनीति में बहुत ही मीठे और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। प्रेस क्लब की राजनीति में दाखिल होने से पहले ये लंबे समय तक नवभारत अखबार के स्थानीय एजेंट रहे हैं। शुद्ध पत्रकारों की संस्था प्रेसक्लब में ये पत्रकार और गैर पत्रकार के मतों से ये चार साल सचिव रहे और अभी 5 सालों से ये अध्यक्ष हैं। वर्तमान में ये दबंग दुनिया के स्थानीय संपादक हैं।


 


हर्ष जायसवाल- ये भी अपने मीठे व सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं। शायद ये ही वजह है कि इनकी अध्यक्ष हाड़ा से खासी पटती है। अखबार जगत में ये लंबे समय तक राज एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर व पत्रिका में मार्केटिंग विभाग में पदस्थ रहे। अभी ये प्रदेश टुडे में कार्यरत हैं और करीब तीन सालों से पत्रकार व गैर पत्रकार के मतों से जीतकर प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य हैं।


प्रशांत सोनी- दैनिक भास्कर उज्जैन में लंबे समय तक रीजनल हेड रहे। एक साल तक जबलपुर में दबंग दुनिया के संपादक रहे और इसके बाद से जबलपुर दैनिक भास्कर में कार्यरत हैं।


 


भरी दोपहरी में भी अध्यक्ष हाड़ा ने नहीं उठाया फोन


आखिरकार ऐसी कौन सी उपलब्धि है। जिसके लिए आपको कमल दीप सम्मान के लिए सर्वश्रेष्ठ चुना गया। ये जानने के लिए प्रेसक्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने भरी दोपहरी में भी फोन नहीं उठाया। चूंकि वे खुद को कलमकार मानते हैं इसलिए वर्शन की महत्ता को समझते होंगे। बस इसी इरादे से उन्हें मोबाइल से संपर्क कर उनकी उपलब्धियां जान आम पाठक के समक्ष रखनी चाही गई थी।


इनका कहना


मुझे खुद जानकारी नहीं है कि मुझे क्यों सम्मानित किया जा रहा है। इतनी जानकारी जरूर जुटाई है कि शायद मैंने 20 से अधिक आर्टिकल लिखे इसलिए ही मुझे कमल वैभव सम्मान के लिए चुना गया।


-हर्ष जायसवाल, प्रेसक्लब सदस्य


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image