आरआई को पता नहीं, SP ने नहीं उठाए फोन, आईजी ने बताया जिले में है इतना पुलिस बल, इस लिहाज से इन भाजपा नेता द्वारा सौंपी 11 हजार बिसलरी बॉटल में हर पुलिसकर्मी के हिस्से में आई होगी तीन-तीन और बचत रही होगी 2 हजार

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।


भाजपा नेता भानू भदौरिया और उनकी टीम द्वारा बहुत ही सराहनीय सेवा की गई। उनके द्वारा पुलिसकर्मियों की प्यास बुझाने के लिए रविवार को पानी से भरी बिसलरी कंपनी की 11 हजार बॉटल उज्जैन एसपी मनोज सिंह को सौंपी गई।


जिले में कुल कितना बल है और बल के हिसाब से एक पुलिसकर्मी के हिस्से में कितनी बिसलरी बॉटल आ सकती है। इसलिए बल की जानकारी के लिए सबसे पहले डीआरपी लाइन आरआई जगदीश आर्य से संपर्क किया, उन्होंने मोबाइल पर कहा कि अभी उन्हें पता नहीं। वे ठीक 9 बजे रजिस्टर देख इसकी जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद एसपी मनोज सिंह से संपर्क किया गया। उनके मोबाइल पर अलग-अलग समय पर दो-तीन बार लंबी-लंबी रिंग जाती रही लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किए। ये भी हो सकता है कि साईलेंड मोड पर मोबाइल रख वे ऑफिसर मेस के एसी रूम में आराम कर रहे हो इसलिए रिंग नहीं सुनाई देने पर वे कॉल रिसीव नहीं कर सके हो। इसके बाद आईजी राकेश गुप्ता से संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि जिले में पुलिसबल की संख्या करीब 3 हजार है। इस लिहाज से भाजपा नेता भदौरिया और उनकी टीम द्वारा सौंपी गई कुल 11 हजार बिसलरी बॉटल में से हर पुलिसकर्मी के हिस्से में तीन-तीन बॉटल रही होगी और फिर भी 2 हजार बिसलरी बॉटल बचत रही होगी। पुलिस कंट्रोलरूम पर एसपी सिंह को बिसलरी बॉटल सौंपे जाने के दौरान उनके साथ केशवनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील भदौरिया, सराफा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि विकास खत्री, धीरेंद्र सिंह परिहार, विकास त्रिवेदी सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे।


 


इनका कहना


आमजनता की मदद के लिए पुलिस धूप में भी पसीना बहाती है इसलिए उनकी प्यास बुझाने के लिए 11 हजार बिसलरी बॉटल उज्जैन एसपी के माध्यम से सौंपी गई। आगे भी हम पुलिस की जरूरत के हिसाब से सेवाकार्य करते रहेंगे।


- भानू भदौरिया, भाजपा नेता


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image