पुलिस मुखिया का बखूबी दायित्व निभा रहे ये अधिकारी लेकिन कुछ पुलिसकर्मी इनके द्वारा बांटी औषधियों का खारमंजन में ऐसे कर रहे इस्तेमाल

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
कोरोना संकट के बीच यदि कोई मुस्तेदी से ड्यूटी धर्म निभा रहा है तो वह है पुलिस विभाग लेकिन इस पुलिस के बीच कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो अपने अमानवीय व्यवहार से अधिकारियों की छवि पर पलीता लगा रहे हैं। कुछ तो ऐसे हैं, जिन्होंने अधिकारियों द्वारा वितरित रोग-प्रतिरोधक औषधि का ही खारमंजन बना उसका इस्तेमाल सुरापान के लिए करने लगे हैं।
बहरहाल कोरोना संकट के बीच आईजी राकेश गुप्ता व एसपी सचिन अतुलकर अपने फोर्स का ख्याल बच्चों की भांति रख रहे हैं। संभवतः मध्यप्रदेश में उज्जैन ही पहला ऐसा जिला होगा, जहां पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए तीन कैफेटेरिया वाहन 24 घंटे दौड़ रहे हैं। इनसे 24 घंटे में सिर्फ 8 घंटे ही ड्यूटी ली जा रही है। इन कैफेटेरिया वाहन में पुलिसकर्मियों को गरम-गरम चाय व उबले पानी के साथ बिस्किट व ज्यूस परोसा जा रहा है। इसीप्रकार मनपसंद भोजन व नाश्ते के लिए डीआरपी लाइन में एक कॉल सेंटर बनाया गया है। इस कॉल सेंटर पर मौजूद पुलिसकर्मी सुबह-शाम खुद कॉल कर पूंछ रहे हैं कि आज भोजन में क्या खाना पसंद करेंगे। जिस पर सर्वाधिक मत अनुसार दोपहर व रात में मुफ्त मनपसंद भोजन पुलिसकर्मियों को मौके पर ही उपलब्ध करवाया जा रहा है। आईजी राकेश गुप्ता व एसपी सचिन अतुलकर चाहें तो दफ्तर से ही बैठकर सारी स्थितियों पर नियंत्रण रख सकते हैं लेकिन वे ऐसा न करते हुए रोजाना खुद फील्ड में निकल अपने मातहतों की हौसला-अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाने में जुटे हुए हैं। गुरुवार देर शाम भी आईजी गुप्ता व एसपी अतुलकर द्वारा अंबर कॉलोनी, बेगमबाग, केडीगेट सहित अन्य कोरोना कंटेन्मेंट एरिया का भ्रमण कर मौजूद पुलिसकर्मियों की हौसला-अफजाई की गई। साथ ही उनके द्वारा रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के इरादे से पुलिसकर्मियों को ब्रांडेड कंपनी के च्यवनप्राश व शहद के डिब्बे वितरित किए गए। कुल मिलाकर ये दोनों आला अधिकारी कोरोना संकट के बीच पुलिस मुखिया का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं और अपने पूरे फोर्स का ख्याल बच्चों की तरह रख, उनके मनोबल का स्तर बढ़ा रहे हैं लेकिन इनमें से कुछ मातहत कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो च्यवनप्राश को ही खारमंजन बना उसका इस्तेमाल सुरापान के लिए कर उनके साफ-सुथरे मंसूबों पर पलीता लगा रहे हैं।


क्या ये वजह कोरोना संकट के बीच मीडिया से नफरत की ?
★ मीडिया से वे पुलिसकर्मी कभी नफरत नहीं करते, जो हमेशा ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।


★ बल्कि अंगुलियों पर गिने जाने वे चंद पुलिसकर्मी करते हैं, जो किसी खास विचारधारा के रंग की चड्डी खाकी के नीचे पहनते हैं और जो वेतन तो शासन से लेते हैं लेकिन वे गुलामी छुटभैये नेताओं की करते हैं।


★ अंगुलियों पर गिने जाने वाले इन चंद पुलिसकर्मियों का मीडिया से नफरत का प्रमुख कारण है कि यदि मीडिया सड़क पर ही दिखाई नहीं देगी तो उनकी हरकतें अफसरों तक भी नहीं पहुंच सकेगी।


★ यदि मीडिया बैन रहेगी तो वे खुले तौर पर अपनी परछाई पर भी लट्ठ मार सकेंगे।


★ यदि मीडिया को घर या दफ्तर में ही कैद कर दिया जाए तो वे हरिफाटक ब्रिज या उसके आसपास खुलेआम च्यवनप्राश का डिब्बा खोल सुरापान के लिए उसका इस्तेमाल खारमंजन के लिए कर सकेंगे।


★ यदि मीडिया नजरबंद कर दी जाए तो वे विक्रम नगर में रहने वाले जिला पंचायत के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी आनंद कलोसिया की खुलेआम लाठियों से पिटाई कर 8 नहीं बल्कि एक साथ 16 पसलियां आसानी से तोड़ सकेंगे।


★ यदि मुख्य मीडिया सड़कों से नदारद रहती है तो ये किसी भी ऐरे-गेरे, नत्थू खेरे को मीडियाकर्मी का चोला पहना किसी भी दुकानदार से 180 रुपए सिगरेट का पैकेट मुफ्त में लूट सकेंगे।


★ यदि मीडिया चारों तरफ से गायब कर दी जाए तो ये किसी भी कलाली में खुद ही चोरी करवा अज्ञात में एफआईआर दर्ज करवा उस चोरी की शराब को डबल-ट्रिपल भाव में घंटाघर पर खड़े होकर आसानी से बिकवा सकेंगे।


★ ऐसे ही अन्य बहुत से कारण है, जिनसे इन खुराफाती पुलिसकर्मियों को कोरोना संकट के बीच सही मीडिया से नफरत है।
इनका कहना
कोरोना संकट के बीच पुलिसकर्मियों की सेहद का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उनसे इस दौरान सिर्फ 8 घंटे ही ड्यूटी ली जा रही है। रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें च्यवनप्राश व शहद के डिब्बे भी वितरित किए जा रहे है। दोनों वक्त मनपसंद भोजन व चाय-नाश्ते  के लिए डीआरपी लाइन में एक कॉल सेंटर व तीन कैफेटेरिया वाहन की सुविधा भी मुहैया करवाई जा रही है।
- सचिनकुमार अतुलकर, एसपी उज्जैन।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image