डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
उज्जैन पुलिस महकमे में शनिवार को एएसपी रूपेश द्विवेदी की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत शहर के सीएसपी-डीएसपी व टीआई आज से सप्ताह में एक दिन अवकाश का लाभ ले सकेंगे। ये अवकाश रोस्टर अनुसार ही तय किया गया है लेकिन इस साप्ताहिक अवकाश में अभी अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल नहीं किया गया है। जिस पर इस आदेश के बाद कांस्टेबल से लेकर एसआई तक में खास रोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि नवंबर 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने वचनों में एक वचन ये भी शामिल किया था कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनीं तो वे प्रदेश के सिपाही से लेकर टीआई तक सभी पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन अवकाश का तोहफा देंगे। इसके बाद दिसंबर 2018 में परिणाम आने पर 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ के 4-5 दिन बाद ही वे खुद सीधे पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) पहुंचे और अपने वचन के परिपालन में प्रदेश के सिपाही से लेकर टीआई तक रोस्टर अनुसार साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत करवाई। ये व्यवस्था दो-तीन माह तक सुचारू रूप से चली और इसके बाद लोकसभा 2019 चुनाव की आचार संहिता लगते ही इसके बाद इसे हमेशा के लिए शायद भुला दिया गया। लोकसभा चुनाव समाप्ति के बाद साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने दबे-छिपे इसकी शिकायत भी की लेकिन शायद उनका कद इतना छोटा साबित हुआ कि उनकी जायज मांग मुख्यमंत्री रहे नाथ के चेंबर के बाहर ही रोक ली गई। जिस पर फिर उनके साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत नहीं हो सकी। डेढ़ साल बाद प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद अब फिर भाजपा सरकार है। मुख्यमंत्री वही 15 साल पुराने शिवराजसिंह चौहान ही हैं। जिस पर मुख्यमंत्री चौहान के कार्यकाल में अब उज्जैन में कांग्रेस अध्यक्ष नाथ के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत की गई है लेकिन साप्ताहिक अवकाश की शुरुआत अभी सिर्फ सीएसपी-डीएसपी व टीआई स्तर के अधिकारियों के लिए ही की गई है इसलिए हो सकता है कि कांस्टेबल से लेकर एसआई तक में रोष व्याप्त है। ये भी हो सकता है कि इन सभी के साप्ताहिक अवकाश के रोस्टर तैयार किए जा रहे हो। जिस पर आगामी दिनों में इनके अवकाश के आदेश जारी होने के बाद इनका रोष बेहद ही हर्ष में तब्दील हो जाए।
ये है वह रोस्टर आदेश, जिसके अनुसार इनका इस दिन अवकाश