डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी का विशेष योगदान है। इस पार्टी को देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का गौरव भी प्राप्त है और इसने देश को बहुत ही प्रतिभाशाली लीडर भी दिए हैं। इसके उलट कोरोना संकट के बीच उज्जैन कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के कुछ अनुयायी इन दिनों देश के प्रधानमंत्री रहे और अपने पितृपुरुष के स्टेच्यू का इस्तेमाल टी-टेबल के तौर पर कर रहे हैं।क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय का नाम स्वर्गीय राजीव गांधी स्मृति भवन है।
इस भवन में देश के प्रधानमंत्री रहे और कांग्रेस पार्टी के पितृपुरुष राजीव गांधी की प्रतिमा (स्टेच्यू) भी स्थापित है। कोरोना संकट के बीच भवन में जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट शहर कांग्रेस द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। इस दौरान कार्यालय पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, सुनील जैन, दीपक मित्तल, महेश सुगंधी व सोनी समर्थक अन्य कांग्रेसियों का रोजाना आना-जाना रहता है। जिस पर कुछ कांग्रेसियों द्वारा भवन में मौजूद स्टेच्यू का इस्तेमाल टी-टेबल के तौर पर किया जा रहा है। ये लोग स्टेच्यू पर पानी व चाय के खाली झूठे ग्लास रख रहे हैं। भोजन की थाली में बची हुई झूठी सेंव पॉलीथिन में भरकर सहित अन्य सामान वहीं पटक रहे हैं। कुल मिलाकर ये चित्र ही बयां कर रहा है कि ये सभी कोरोना संकट के बीच अपने पितृपुरुष के स्टेच्यू का इस्तेमाल इन दिनों टी-टेबल के रूप में कर रहे हैं जबकि होना ये चाहिए था कि इन्हें श्रद्धा पूर्वक अपने पितृपुरुष के स्टेच्यू पर सुगंधित धूप बत्ती लगाकर पूरे कांग्रेस कार्यालय को महका देना चाहिए।