अपनी ही परछाई पर लट्ठ मार रहे हैं ये पुलिसकर्मी, संभवतः कोरोना ड्यूटी के बीच चिड़चिड़ी हुईं ये टीआई

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
ये सही है कि कोरोना संकट ने पूरी दुनिया को घेर रखा है। इसमें हमारा देश भी अछूता नहीं है लेकिन इसकी रोकथाम में ड्यूटी पर लगे कुछ पुलिसकर्मियों की स्थिति भी दयनीय हो गई है। हमारे उज्जैन का ही एक उदाहरण लेते हैं। जिनमे दो पुलिसकर्मी संभवतः मानसिक संतुलन खोकर अपनी ही परछाई पर लट्ठ मारते हुए देखे गए। इस कोरोना संकट के बीच इनके साथ ड्यूटी दे रहीं एक महिला टीआई तो शायद बहुत ही चिड़चिड़ी हो गई हैं, जिनसे टाइम भी पूछने पर वो कहती है कि जाओ एसपी से मेरी शिकायत कर दो।
कोरोना संकट के बीच ऐसा ही एक नजारा गुरुवार दोपहर नानाखेड़ा स्थित C-21 मॉल के सामने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों को देखने को मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां महिला प्रकोष्ठ टीआई राजेश्वरी सिंह के साथ कांस्टेबल लखन परमार व उसका साथी कांस्टेबल ड्यूटी दे रहा था। जैसे ही दोपहर करीब ढाई बजे इन दोनों कांस्टेबलों को धूप चेटी, वैसे ही ये अपने लट्ठ लेकर अपनी परछाई के पीछे पड़ गए। दोनों इतने पगला गए कि ये अपनी परछाई पर लट्ठ मारते-मारते महामृत्युंजय द्वार तक पहुंच गए। ये हरकत देख कुछ लोगों ने इन्हें समझाने की कोशिश भी लेकिन दोनों कांस्टेबलों ने हमेशा एक ही जवाब दिया-"जाओ उनसे साइन लेकर आओ, जिन्होंने हमारे हाथ में ये लिखा है",  जिस पर लोग समझ गए कि शायद दिमागी संतुलन बिगड़ने पर ये खिसक गए है। इस जानकारी पर हकीकत जानने के लिए जब शाम करीब 6.30 बजे मौके पर पहुंचा गया तो, देखा कि महिला टीआई राजेश्वरी भी अकेले ही अपने मुंह से कुछ बड़बड़ा रही हैं। उनसे पूछा गया कि राजेश्वरी जी आपके कांस्टेबलों की ये स्थिति कैसे हो गई है और ये अपनी परछाई पर ही क्यों लट्ठ बरसा रहे हैं। जिससे चिड़ते हुए टीआई ने कहा कि जाओ एसपी से मेरी शिकायत कर दो, क्या होगा ? वैसे भी लूपलाइन में हूं। कुल मिलाकर ये महसूस हुआ कि टीआई राजेश्वरी कोरोना की अत्यधिक ड्यूटी से शायद चिड़चिड़ी हो गईं है। सीधा सवाल पूछने पर भी वे उलटा ही जवाब दे रहीं थी। वे हर आने-जाने वाले को रोक एक ही वाक्य दोहरा रही थी कि- जाओ एसपी से मेरी शिकायत कर दो, वैसे भी मैं लूपलाइन में हूं। ये नजारा देख कुछ राहगीरों ने टीआई को समझाने की कोशिश भी की लेकिन वे अपने इन्ही वाक्यों पर अटल रहीं।
इनका कहना
कोरोना संकट के बीच पुलिसकर्मियों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि वे आम नागरिकों से सलीके से पेश आए और शालीनता से उनका परिचय ले। फिर भी कोई आदेश की अवहेलना कर न्यूशेंस फैला रहा है, तो उनके खिलाफ जांच कर सख्त कारवाई की जाएगी। आमजनता को भी चाहिए कि वे अपनी बेहतरी के लिए पुलिस के निर्देश का ईमानदारी से पालन करे।
-सचिनकुमार अतुलकर, एसपी उज्जैन


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image