डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
खंडवा पुलिस ने सोमवार दोपहर अंतरराष्ट्रीय सायबर ठगों का खुलासा किया। इन ठगों ने वर्तमान में देवास रोड स्थित ऑफिसर मेस के सामने अभिनंदन परिसर में सेल लगा रखी थी। यदि खंडवा पुलिस इन्हें नहीं दबोचती तो हो सकता था कि यहां से एटीएम या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने वाले ग्राहकों को दो-तीन माह बाद अपने साथ हुई ठगी का पता चलता लेकिन उन्हें ये पता नहीं चलता कि उनके साथ ठगी किसने औऱ कैसे की है। फिलहाल संभवतः ये प्रदेश का ये पहला मामला होगा, जब इस तरह के सायबर ठग गिरोह के दो सदस्य पुलिस गिरफ्त में आए हो।
खंडवा एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने मीडिया को बताया कि उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी आबिद अंसारी व शोएब को उज्जैन से गिरफ्तार कर लाया गया है। इन्होंने उज्जैन में सेल लगा रखी थी। अब तक की जांच में इनके द्वारा 1 करोड़ से अधिक ठगी की जानकारी सामने आईं है। फिलहाल गिरफ्तारी में लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है।
ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
प्रदेश के कई थानों की पुलिस आपको लगता है कि ग्राहक के तौर पर आप स्कीमर मशीन में अपना एटीएम या क्रेडिट कार्ड स्क्रैच कर व गुप्त कोड डालकर दुकानदार को पेमेंट कर रहे हैं जबकि सायबर ठगों की वह स्कीमर मशीन आपके एटीएम या क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर रही होती है। अगले तीन-चार माह में जब आपके बैंक खाते से बिना एटीएम या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल किए बगैर रुपए विड्रॉल का मोबाइल पर मैसेज आता है, तब आपको अपने साथ हुई इस सायबर ठगी का पता चलता है।लाखों की ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के इन दो सदस्यों को खंडवा पुलिस ने माधवनगर पुलिस के सहयोग से शनिवार रात को दबोचा था।
खंडवा में 5 लाख ठगी की जानकारी आई सामने
एसपी डॉ. सिंह ने मीडिया को आगे जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में टीम रवाना की गई। इस गिरोह ने बुराहनपुर, रतलाम, इंदौर, सतना, बैतूल, सीधी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सेल लगाकर करोडों रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। खंडवा में इन्होंने 5 लाख से अधिक रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। अब तक ठगी के शिकार 7 फरियादी सामने आ चुके हैं। आरोपियों से नकदी रुपियों सहित 2-तीन लेपटॉप, स्कीमर मशीनें सहित अन्य तकनीकी सामान जब्त किया गया है।
इधर देर शाम माधवनगर पुलिस ने बंद करवाई सेल
सोमवार दोपहर में खंडवा पुलिस के खुलासे के बाद देर शाम माधवनगर पुलिस अभिनंदन परिसर पहुंची और सेल बंद किए जाने के निर्देश दिए। सेल के कर्मचारियों के मुताबिक उन्हें जानकारी नहीं थी कि आबिद अंसारी व शोएब किस तरह ग्राहकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। शनिवार रात खंडवा व माधवनगर पुलिस हम सभी को पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। जहां पूछताछ के बाद हमें तो छोड़ दिया लेकिन आबिद व शोएब को पकड़ कर साथ ले गई। आज शाम माधवनगर पुलिस आई। जिसके निर्देश पर ही हमने सेल बंद कर सामान समेटना शुरू कर दिया।