डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
प्रदेश के कई थानों की पुलिस आधुनिक युग में भी पुराने ढर्रे पर चल रही है लेकिन सायबर अपराधी इतने हाईटेक हो गए है कि इन्होंने खुद की स्कीमर मशीनें तैयार कर ली हैं। आपको लगता है कि ग्राहक के तौर पर आप स्कीमर मशीन में अपना एटीएम या क्रेडिट कार्ड स्क्रैच कर व गुप्त कोड डालकर दुकानदार को पेमेंट कर रहे हैं जबकि सायबर ठगों की वह स्कीमर मशीन आपके एटीएम या क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर रही होती है। अगले तीन-चार माह में जब आपके बैंक खाते से बिना एटीएम या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल किए बगैर रुपए विड्रॉल का मोबाइल पर मैसेज आता है, तब आपको अपने साथ हुई इस सायबर ठगी का पता चलता है।
प्रदेश में संभवतः पहली बार स्कीमर मशीन से लाखों की ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्यों को शनिवार रात करीब 10 बजे खंडवा पुलिस ने उज्जैन से दबोचा। इनके साथ उज्जैन की माधवनगर पुलिस भी साथ थी। सभी को माधवनगर थाने लाकर इस बात का वेरिफिकेशन किया जा रहा है कि वे क्या हकीकत में कर्मचारी हैं या फिर गिरोह के सदस्य हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए इन युवकों में से दो की अंतरराष्ट्रीय सायबर ठगी गिरोह के सदस्यों के तौर पर पहचान कर ली गई है। अब खंडवा पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर साथ ले जाए जाने की तैयारी कर रही है।
अभिनंदन परिसर में लगा रखी है सेल, खंडवा पुलिस ने जब्त की स्कीमर मशीनरी व 2 लेपटॉप
सूत्रों के मुताबिक इस अंतरराष्ट्रीय सायबर गिरोह ने प्रदेश के कई जिलों में ठगी को अंजाम दिया है। खंडवा पुलिस करीब डेढ़ साल से इनके पीछे लगी हुई थी। इस गिरोह के पास खुद की बनाई या फिर बनवाई स्कीमर मशीनें हैं। ये अलग-अलग शहरों में जाकर 25 या 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सेल लगाते हैं। इसी तरह इन्होंने उज्जैन स्थित देवास रोड पुलिस ऑफिसर मेस के सामने अभिनंदन परिसर में साड़ियों सहित विभिन्न प्रोडक्ट की सेल लगा रखी है। इस सेल सेल से खंडवा पुलिस ने स्कीमर मशीनरी व 2 लेपटॉप भी जब्त किए हैं। माधवनगर पुलिस के मुताबिक खंडवा पुलिस के साथ मिलकर अभिनंदन परिसर स्थित सेल में दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
प्रदेश का संभवतः पहला मामला: स्कीमर मशीन से लाखों की सायबर ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के इन सदस्यों को खंडवा पुलिस ने उज्जैन से दबोचा