डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
पुलिस की स्थापना 1853 में हुई है। तभी से सटोरिए-जुआरियों के लिए ध्रुत अधिनियम की मौके पर ही जमानती जुर्म की धाराएं भी लागू हैं। पुलिस विभाग के अंदरखानों में मान्यता है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करनी है तो किसी भी थाना क्षेत्र में सेटिंग से चल रहे जुए-सट्टे के अड्डों पर दबिश का हथकंडा अपना लो। इसके दो फायदे होते हैं। पहला जिस थाना क्षेत्र में जुआ-सट्टा पकड़ा गया, उस थाना क्षेत्र पुलिस की खासी बदनामी होती है। दूसरा मौके से जब्त की गई सट्टा-जुआ धनराशि में लाखों में से घटाकर हजारों रुपयों का अंतर पाटना आसान खेल होता है।
संभवतः ऐसी ही सस्ती लोकप्रियता को हासिल करने के इरादे से उज्जैन क्राइम ब्रांच ने सोमवार दोपहर महाकाल थाना क्षेत्र के खंदार इलाके में जान की बाजी पर खेलकर नए साल में सट्टे-जुए की तीसरी बड़ी करवाई का धमाका किया। इसके पहले 13 व 14 जनवरी को क्राइम की ये ब्रांच महाकाल व नीलगंगा थाना क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी करवाई के दो धमाके कर चुकी है। इस तरह जान की बाजी पर खेलकर उज्जैन क्राइम की इस ब्रांच ने नए साल में महाकाल व नीलगंगा थाना क्षेत्र में तीन बड़ी कार्यवाही कर कुल 57 सटोरिए-जुआरियों से पूरे 64 लाख 70 हजार पैसे जब्त किए हैं। ये बात और है कि जब्त की गई इस सट्टा-जुआ राशि को पैसों की बजाए रुपयों में जोड़ा जाए तो ये कुल राशि 64 हजार 700 रुपए होगी। फिलहाल इन तीनों बड़ी कारवाही से क्राइम की इस ब्रांच की उज्जैन पुलिस विभाग में भूरी-भूरी प्रशंसा है।
उज्जैन क्राइम ब्रांच की जान की बाजी लगाकर तीन बड़ी कार्यवाही और संभवतः राजस्व लाभ के इरादे से जब्त की गई राशि
बड़ी कार्रवाई 1
थाना क्षेत्र- महाकाल
कब और कहां- 13 जनवरी बेगमबाग
सटोरिए-जुआरी पकड़े- 40
जब्त राशि पैसों में- 18 लाख
जब्त राशि रुपयों में- 18 हजार
बड़ी कार्रवाई 2
थाना क्षेत्र- नीलगंगा
कब और कहां- 14 जनवरी छुमछुम बाबा की दरगाह के समीप
जुआरी पकड़े- 04
जब्त राशि पैसों में- 28.460 लाख
जब्त राशि रुपियों में- 28 हजार 460 रुपए
बड़ी कार्रवाई 3
थाना क्षेत्र- महाकाल
कब और कहां- 21 जनवरी खंदार मोहल्ला
सटोरिए-जुआरी पकड़े- 13
जब्त राशि पैसों में- 18.240 लाख
जब्त राशि रुपयों में- 18 हजार 240 रुपए
क्राइम ब्रांच के लिए शायद शुभ है 8 का आंकड़ा, प्रत्येक सटोरिए-जुआरी की जेब में रहे होंगे 1.83 हजार रुपए
क्राइम की इस ब्रांच ने जान की बाजी लगाकर नए साल में तीन जो बड़ी कार्रवाई की है। उसमें शायद 8 का आंकड़ा उनके लिए शुभ साबित हुआ। पहली बड़ी कार्रवाई में क्राइम की इस ब्रांच की हाजिरवल्ली जुए व सट्टा केंद्र पर रही। यहां से ब्रांच ने 40 आरोपियों के साथ उनके कब्जे से 18 हजार रुपए जब्त किए जबकि पुलिस व खुद सटोरियों ये ठीक से जानते है कि हाजिरवल्ली जुएं में मिनटों में ही लाखों रुपए के दाव लग जाते हैं। इसी प्रकार दूसरी बड़ी कार्रवाई में ब्रांच ने 4 आरोपियों से 28 हजार 460 रुपए जब्त किए व तीसरी बड़ी कार्रवाई में 13 आरोपियों से 18 हजार 240 रुपए जब्त किए। इसतरह अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्राइम की इस ब्रांच के लिए 8 का आंकड़ा कितना शुभ है। अब तीनों बड़ी कार्रवाई में पकड़े गए 57 आरोपियों से जब्त की गई कुल 64 हजार 700 रुपए की जब्त राशि को आरोपियों के बीच बांट दिया जाए तो क्राइम की इस ब्रांच द्वारा पकड़े जाने के दौरान प्रत्येक सटोरिए व जुआरी की जेब में 1-1 हजार व करीब 83-83 रुपए रहे होंगे।
26 जनवरी परेड में हो सकते हैं सम्मानित
क्राइम की इस ब्रांच द्वारा नए साल में तीन बड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में भूरी-भूरी प्रशंसा है। वहीं अंदरखानों में चर्चा है कि इन तीनों बड़ी कार्रवाई को लेकर 26 जनवरी दशहरा मैदान में क्राइम की इस ब्रांच को सम्मानित भी किया जा सकता है। नाम न छापने की शर्त पर कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे डकैती, लूट, चेन स्नेचिंग व चोरी जैसे छोटे-मोटे अपराध के आरोपियों को तो पकड़ने में हिम्मत जुटा सकते हैं लेकिन जान की बाजी लगाकर सट्टे-जुए के अड्डों पर क्राइम की इस ब्रांच के पास ही शेरों वाला असली जिगर है।
इनका कहना
जुएं और सट्टे के खेल में जब्त राशि इस बात पर निर्भर रहती है कि कौन खेल रहा है या फिर कौन दाव लगा रहा है। यदि कोई सब्जी का ठेला लगाने वाला दाव लगाता है तो उसके कब्जे से कम ही राशि जब्त होगी। ये सही है कि सट्टे-जुएं की तीन कार्रवाई में 57 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और उनसे 64 हजार से अधिक राशि जब्त की गई।
-प्रमोद सोनकर, एएसपी उज्जैन क्राइम ब्रांच