मुख्यमंत्री कमलनाथ की गुड लिस्ट में शामिल जिले के ये विधायक, अब इन नेता को राज्यमंत्री की शक्तियों वाली कुर्सी पर बैठाया

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
अपने आचार-विचार और व्यवहार से जिले के एक कांग्रेस विधायक ने खुद का नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ की गुड लिस्ट में शामिल करवा लिया है। अब उनकी अनुशंसा पर जिले के एक और युवा नेता को राज्यमंत्री की शक्तियों वाली कुर्सी पर बैठाया गया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ की गुड लिस्ट में शामिल ये तराना विधायक महेश परमार हैं। अब इनकी अनुशंसा व प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की सहमति पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह ठाकुर को जिला सहकारी बैंक मर्यादित उज्जैन का अशासकीय प्रशासक (अध्यक्ष) बनाया है। प्रशासक ठाकुर ने गुरुवार दोपहर भरतपुरी स्थित कार्यालय में अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया।


इसलिए मुख्यमंत्री नाथ की गुड लिस्ट में शामिल विधायक परमार
कांग्रेस के अंदरखानों से ही खबर है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की विधायक परमार पर विधानसभा 2018 चुनाव से पहले ही नजर पड़ गई थी। बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते नाथ तराना में एक सभा को संबोधित करने आए थे। इस सभा के सारे इंतजाम परमार ने ही किए थे। इस सभा के इंतजामों से खुश होकर नाथ ने मौके पर ही कह दिया था कि महेश तुम चुनाव की तैयारी करो टिकट मैं दूंगा। इसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कमल पटेल का नाम महेश परमार ने ही सुझाया था। चुनाव परिणाम आने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल के नेतृत्व वाली 5 में 4 सीटे कांग्रेस ने जीत ली। इनमें से तराना की सीट जीतकर परमार विधायक बने। इसके साथ ही विधायक परमार द्वारा सभी गुटों के युवा नेता व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने व किसी से भेदभाव न करते हुए सभी से समान व्यवहार की जानकारी पर विधायक परमार मुख्यमंत्री नाथ की गुड लिस्ट में शामिल हो गए। विधायक परमार के बारे में प्रचारित है कि वे किसी साथी या समर्थक की टांग नहीं खींचते बल्कि हर संभव सहयोग कर उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। कमलनाथ सरकार के सभी मंत्रियों की बराबरी से इज्जत करते हैं और उनके शहर आगमन पर एक जैसा सम्मान देते हैं। वे प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भी गुड लिस्ट में शामिल है। शायद यही वजह है कि वे मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी गुड लिस्ट में शामिल हो गए। इसके पहले उनकी अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा नेता कमल पटेल को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया। फिर उनकी ही अनुशंसा पर अध्यक्ष पटेल ने एडवोकेट विवेक गुप्ता को जिला कांग्रेस प्रवक्ता बनाया और अब विधायक परमार की अनुशंसा व प्रभारी मंत्री वर्मा की सहमति से युवा नेता अजीत सिंह ठाकुर को जिला सहकारी बैंक का प्रशासक बनाया गया। जिला पंचायत सदस्य करण कुमारिया को अध्यक्ष बनाए जाने में भी विधायक परमार व उनकी टीम की विशेष भूमिका रही थी। 


विजय पटेल मित्र मंडली ने किया प्रशासक ठाकुर का स्वागत
भरतपुरी स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण करने से पहले नवनियुक्त प्रशासक अजीत सिंह ठाकुर चिंतामन गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। जहाँ समाजसेवी विजय पटेल व उनकी मित्र मंडली ने प्रशासक ठाकुर का हार-फूल पहनाकर विशेष स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल का भी स्वागत किया।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image