डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए पुलिस व प्रशासन को फ्री-हैंड कर दिया हैं। फिर भी गुंडों में पुलिस का ख़ौफ़ नजर नहीं आ रहा है। रविवार देर शाम शराब पीने के लिए एक हजार रुपए नहीं दिए तो एक कांग्रेस नेता के नौकर की शक्ल में गुंडे ने व्यापारी को चाकू मारकर घायल कर दिया।
जीवाजीगंज पुलिस के मुताबिक वारदात रविवार शाम दानीगेट की है। इंदौर के अंबा निवास गली नंबर एक पलासिया निवासी व्यापारी विजय कुमार जैन (54) की दानीगेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास साड़ियों की सेल लगी हुई हैं। शाम करीब 7 बजे कांग्रेस नेता अशोक सारवान का नौकर बारी आया और शराब पीने के लिए एक हजार रुपए की मांग करने लगा। रुपए देने से इंकार करने पर आरोपी बारी ने व्यापारी विजय कुमार जैन के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। आरोपी बारी के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी व हफ्ता वसूली का मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
अन्य व्यापारियों से भी करता है गुंडागर्दी, शिकायत करने पर भी नहीं दी समझाइश
जिला अस्पताल में घायल भर्ती व्यापारी विजय कुमार जैन ने बताया कि आरोपी बारी कांग्रेस नेता अशोक सारवान का नौकर है। वह आए दिन उन सहित दानीगेट के आसपास अन्य व्यापारियों के साथ गुंडागर्दी करता रहता है। दो-तीन दिन पहले भी उसने हफ्तावसूली को लेकर उनके दुकान का बोर्ड फाड़ दिया था। इसकी उन्होंने ने कांग्रेस नेता सारवान से शिकायत भी की थी। उन्होंने खुद दुकान आकर फटे हुए बोर्ड को देखा और भरोसा दिया कि वे अपने नौकर बारी को समझाएंगे। पर शायद उन्होंने उसे कोई समझाइश नहीं दी। जिस पर उनके नौकर बारी ने रविवार शाम दुकान पर आकर शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की। रुपए देने से इंकार करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से किए हमले से उन्हें नाक, हथेली व शरीर के अन्य हिस्से पर चोटे आई।
इनका कहना
व्यापारी विजय कुमार जैन पर हमले के मामले में आरोपी बारी के खिलाफ धारा 323, 294, 327 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
- आरसी चौहान, विवेचक व एएसआई जीवाजीगंज थाना