हैदराबाद के चार दरिंदों के एनकाउंटर के बाद देश में हीरो बनकर उभरी पुलिस, मौके पर उमड़ी इतनी भीड़, इन DCP व ACP के नाम लगाए जिंदाबाद के नारे, देश की इन हस्तियों ने इन शब्दों में दी बधाई

डॉन रिपोर्टर, टीम।
डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ ज्यादती कर और उसके बाद उसे आग से जलाकर मौत के घाट उतारने वाले हैदराबाद के चारों दरिंदे मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा व चेन्ना केशवलू को तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया। चारों आरोपियों को पुलिस घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए ले गई थी। तभी आरोपियों ने ब्रिज के पास भागने की कोशिश की। खासे जतन के बाद आरोपी नहीं रुके तो पुलिस ने उन्हें एनकाउंटर में उड़ा दिया।
इस एनकाउंटर की जानकारी जैसे ही देश में फैली। वैसे ही सोशल मीडिया पर पुलिस की तस्वीर हीरो बनकर उभर आई। हैदराबाद शहर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों की राजधानी है। जिस पर इस एनकाउंटर की जानकारी के बाद मौके पर भारी भीड़ उमड़ आई।


इस भीड़ ने पुलिस पर गुलाब के फूल बरसाए और चारों दरिंदों का एनकाउंटर करने वाले डीसीपी प्रकाश रेड्डी और एसीपी सुरेंद्र राजन जिंदाबाद के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर भी देश की जानी-मानी हस्तियों ने इस एनकाउंटर को सही ठहराते हुए पुलिस की जमकर तारीफ की और बधाइयां दी।


भीड़ ने प्यार से गोदी में उछाला और महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखियां
चारों दरिंदों के इस एनकाउंटर के बाद दोनों राज्यों की राजधानी हैदराबाद शहर के लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। भीड़ ने प्यार से पुलिस को गोदी में उछाला व पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए। इसीप्रकार महिलाओं ने पुलिस को भाई मानकर उनकी कलाइयों पर राखियां भी बांधी और मिठाई खिलाई।


निर्भया की माँ ने ये कहा और पुलिस के लिए की ये मांग
दिल्ली में 16 दिसंबर 2013 को दरिंदो को शिकार हुई निर्भया की माँ आशा देवी ने एएनआई से कहा कि डॉक्टर महिला के रेप और मर्डर के चारों आरोपियों के एनकाउंटर की इस सजा से वे बहुत खुश हैं। पुलिस ने बहुत ही महान कार्य किया है। वे मांग करती है कि जिन पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को ये सजा दी है। उनके खिलाफ कोई एक्शन न लिया जाए।


देश की जानी-मानी कुछ हस्तियों ने एनकाउंटर को लेकर सोशल मीडिया पर ये दी प्रतिक्रिया


हैदराबाद की घटना से लोगों में संतोष और खुशी है। ये चिंता का विषय है कि देश की कानून व्यवस्था पर लोगों को विश्वास टूट चुका है। हम सब को मिलकर हमारी कानून व्यवस्था और जांच प्रणाली को मजबूत करना होगा ताकि लोग दोबारा इस व्यवस्था पर विश्वास करने लगे और हर पीड़ित को जल्द न्याय मिल पाए।
- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली।


आखिर कानून से भागने वाले...इंसाफ से कितनी दूर भागते। खुशी है कि इससे किसी को न्याय मिला है लेकिन असली खुशी तब होगी, जब ऐसे कारगर निवारक सुरक्षा व्यवस्था व प्रतिरक्षक सामाजिक वातावरण बने कि ऐसे जघन्य अपराध कभी भी किसी बहन-बेटी के साथ घटित न हो।
- अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश।


 


हैदराबाद के दरिंदों को उनके ठिकाने पर पहुंचा दिया गया। वे कानून से भागकर पुनः अपराध कर सकते थे। हैदराबाद पुलिस को त्वरित और साहसिक निर्णय के लिए बधाई।
-राकेश सिंह, भाजपा मध्यप्रदेश अध्यक्ष।


 


हैदराबाद में नरपिशाचों को उनके पाप की सजा मिली। पूरे देश को बड़ा सुकून मिला। दुष्टों के साथ यही व्यवहार होना चाहिए। जो जस कीन तो तस फल चाखो।
-शिवराजसिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश।


हैदराबाद में दरिंदों को अपने पाप की सजा मिली। सभ्य समाज में ऐसे पापियों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। मातृशक्ति की सुरक्षा सर्वोपरि है।
- ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री।


हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों के भागने की कोशिश के दौरान पुलिस ने किया एनकाउंटर। बेटी को मिला इंसाफ , हैदराबाद पुलिस को बधाई।
- अरुण यादव, पूर्व मध्यप्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस।


ग्रेट वर्क हैदराबाद पुलिस, वी सेल्यूट यू।
- साइना नेहवाल, राष्ट्रीय बैटमिंटन खिलाड़ी।


सु प्रभात!
आज सुबह-सुबह दिल को सुकून पहुचाने वाली खबर मिली। हैदराबाद में यह एनकाउंटर हमारे कानून के रक्षकों की समाज के राक्षसों पर शानदार विजय है। पुलिस विभाग को कोटि-कोटि नमन। निर्णय का तरीका चाहे जो रहा हो परंतु इसमें लिया गया समय काबिले तारीफ है।
-योगेश्वर दत्त, राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी।


प्रियंका रेड्डी के रेपिस्टों के एनकाउंटर के लिए तेलंगाना पुलिस को बधाई और जय हो। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो, जय हो।
- अनुपम खेर, अभिनेता


पुलिस के इस एनकाउंटर से मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।
- चारों दरिंदों की शिकार हुई पीड़िता के पिता।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image