डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
माधवनगर थाने के एक हाजरी बदमाश ने रविवार रात करीब 8.30 बजे हाथीपुरा इलाके में जमकर उत्पाद मचाया। उसने इसी इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी की। फिलहाल पब्लिक ही उसे दबोच कर थाने लाई और उसे पुलिस के हवाले किया।
माधवनगर पुलिस के मुताबिक हाथीपुरा निवासी बंशी पिता राजू अकोदिया जिलाबदर के तहत थाना हाजरी बदमाश है। उसे सप्ताह में एक दिन थाने आकर अपनी हाजरी दर्ज करवानी होती है। रविवार रात उसने हाथीपुरा इलाके में जमकर उत्पात मचाया। साथ ही माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार केरोल के घर में घुसकर तोड़फोड़ की वारदात को भी अंजाम दिया। एसआई दौलतसिंह रावत के मुताबिक आरोपी बंशी अकोदिया थाने का हाजरी बदमाश है। उत्पात मचाने पर उसे हाथीपुरा की पब्लिक ही दबोच कर थाने लाई और पुलिस के हवाले किया। आरोपी बंशी के खिलाफ मारपीट व घर में घुसकर तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में ले लिया गया है। उसे आज यानी सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थाना हाजरी बदमाश ने कांग्रेस के इस नेता के घर में घुस की तोड़फोड़, पब्लिक ने दबोच पुलिस के हवाले किया