शहर की इस कोचिंग क्लास के बाहर शिक्षिका के साथ सरेराह छेड़छाड़, पुलिस को इंदौर निवासी आरोपी युवक की तलाश

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
गुजरात के अहमदाबाद शहर में आगजनी की घटना से आधा दर्जन से अधिक बच्चों की दुःखद मौत के बाद उज्जैन जिला प्रशासन व पुलिस हरकत में आई थी। अहमदाबाद की इसी दुःखद घटना के बाद पुख्ता सुरक्षा इंतजाम व बेहतर पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने को लेकर पुलिस व नगर निगम ने कई बार संचालकों की बैठक लेकर एक दर्जन से अधिक कोचिंग क्लासों को नोटिस भी थमाए थे लेकिन जैसे ही समय गुजरा ये नोटिस भी हवा हो गए।
अब एक मर्तबा फिर कोचिंग क्लास नाम सुर्खियों में हैं। इस बार शहर की एक कोचिंग क्लास के बाहर शिक्षिका के साथ सरेराह छेड़छाड़ की वारदात हुई। बुरी नियत से हाथ पकड़ कर उस पर जबरदस्ती शादी करने के लिए दबाव बनाया गया। सरेराह इस हरकत के बाद शिक्षिका सदमे में है और फिलहाल उसने खुद को अपने घर के कमरे तक ही सीमित कर लिया है। फिलहाल इस मामले में महिला थाना पुलिस ने सोमवार शाम इंदौर निवासी युवक के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।


इस कोचिंग क्लास के बाहर सरेराह छेड़छाड़ और ये है आरोपी
महिला थाना एएसआई जुबैदा शेख के मुताबिक छेड़छाड़ की वारदात दशहरा मैदान स्थित विश्वास अकादमिक कोचिंग सेंटर के बाहर की है। पुराने शहर निवासी 28 वर्षीय युवती संभवतः इसी कोचिंग में शिक्षिका है। संभवतः शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है कि अभी शिक्षिका के पूरे बयान दर्ज नहीं किए हैं इसलिए 28 साल की उम्र होने पर कोचिंग क्लास में छात्रा होने के कम लेकिन शिक्षिका होने की प्रबल संभावनाएं बनती हैं एएसआई शेख ने आगे बताया कि शिक्षिका व इंदौर निवासी आरोपी मनोज कुमार पिता रामकेश्वर पूर्व में साथ ही किसी कंपनी में काम करते थे।  लेकिन आरोपी युवक द्वारा वहाँ परेशान करने के बाद वह नौकरी छोड़ उज्जैन आ गई थी। आरोपी मनोज कुमार इसके बाद भी उसे परेशान कर रहा था। 15 अप्रैल 2019 के सुबह 10 बजे लेकर 4 नवंबर 2019 के शाम 4 बजे तक कई बार आरोपी मनोज कुमार ने शिक्षिका का दशहरा मैदान स्थित विश्वास अकादमिक कोचिंग सेंटर के बाहर तक बुरी नियत से पीछा कर शादी के लिए दबाव बनाया और हाथ पकड़ा। इसके पहले वह एसपी कार्यालय में भी लिखित शिकायत कर चुकी हैं। फिलहाल शिक्षिका की रिपोर्ट पर आरोपी मनोज कुमार पिता रामकेश्वर निवासी इंदौर के खिलाफ धारा 354 घ, 509 ख, 452 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।


मैसेज व मिस कॉल देकर भी किया खासा परेशान
महिला थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज ने कई मर्तबा शिक्षिका के मोबाइल पर कॉल कर शादी के लिए दवाब बनाया और उसके व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकियां भी दी। कई बार आरोपी ने मोबाइल पर ऊलजलूल मैसेज भेज व मिस कॉल कर भी परेशान किया। महिला पुलिस ने ये भी बताया कि फरियादी शिक्षिका की माँ भी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है और उसके पिता का देहांत हो चुका है।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image