डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
साइबर सेल टीम ने मंगलवार दोपहर छापामार एक बड़ी करवाई की। घेराबंदी कर टीम ने पारदी गिरोह को दबोचा। अब तक की पूछताछ में इन्होंने चोरी की एक बड़ी वारदात कबूली है। जिस पर उनकी निशानदेही पर टीम ने चोरी की करीब तीन लाख रुपए कीमत की लहसून बरामद की। फिलहाल दबोचे गए पारदी गिरोह को साइबर सेल टीम ने नरवर पुलिस के हवाले किया। जहाँ नरवर पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दबोचे गए पारदी वासु, सुरेंद्र, दीपक, अमन व रामजाने उर्फ सचिन हैं। मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल टीम ने इन्हें शंकरपुरा स्थित पारदी डेरे से घेराबंदी कर दबोचा। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाढ़कुम्मेद स्थित वेयरहाउस में चोरी की वारदात कबूली। गौरतलब है कि 3-4 अक्टूबर की दरमियानी रात में व्यापारी ओमप्रकाश पाटीदार के वेयर हाउस में चोरी हुई थी। अज्ञात आरोपी ताले चटका कर वेयर हाउस से 30 क्विंटल से अधिक लहसून चोरी कर ले गए थे। बताया जाता है कि वर्तमान समय में एक क्विंटल लहसून की कीमत 12-15 हजार रुपए है। फिलहाल पारदी गिरोह से साइबर सेल टीम ने करीब 3 लाख रुपए कीमत की लहसून भी बरामद की।
साइबर सेल ने पकड़ा ये पारदी गिरोह, चोरी की एक बड़ी वारदात कबूली, 3 लाख रुपए कीमत की लहसून बरामद