डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में चल रहे पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दिल्ली का करीब 40 साल पुराना पता अब बदल गया है।
दिल्ली में पत्र-व्यवहार व उनसे संपर्क के लिए उनका नया पता 46, आनंद लोक, सिरी फोर्ट रोड, गार्गी कॉलेज के सामने नई दिल्ली 110049 है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद सिंधिया का स्थाई पता जय विलास पैलेस ग्वालियर (म.प्र.) है। वे गुना लोकसभा सीट से करीब 4-5 बार के सांसद हैं। लोकसभा 2019 चुनाव में इस बार उन्हें भी पराजय का सामना करना पड़ा था। इस कारण केंद्र सरकार द्वारा आवंटित दिल्ली में शासकीय बंगला उन्हें खाली करना पड़ा।