मुख्यमंत्री सहायता कोष के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी में ये सांसद शामिल या फिर इनके नाम का इस्तेमाल, तीन आरोपियों पर धारा 420 का मुकदमा दर्ज कर इस थाना पुलिस ने शुरू की जांच

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से 15 लाख रुपए राहत राशि दिलवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी में ये सांसद शामिल हैं या फिर इनके नाम का इस्तेमाल किया गया है। तीन आरोपियों पर नामजद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर चिमनगंज पुलिस ने जांच शुरू की है।
शनिवार रात करीब सवा 11 बजे चिमनगंज पुलिस ने तिरुपति गोल्ड निवासी मछली कारोबारी भागीरथ पिता मोहनलाल बाथम (42) की रिपोर्ट पर आरोपी रोहित शर्मा, कथित सांसद सुधीर गुप्ता व कथित पुलिसकर्मी भूपेंद्र के खिलाफ धारा 420 का मुकदमा दर्ज किया। तीनों आरोपियों पर आरोप है कि इन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख बीमारी सहायता राशि दिलवाने के नाम पर फरियादी भागीरथ बाथम से 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी की।


5 लाख ठगी की कहानी, फरियादी की जुबानी
फरियादी भागीरथ बाथम ने डेरिंग ऑफ न्यूज़ को बताया कि वह मछली कारोबारी है। उसकी तीन वर्षीय पुत्री है। जिसके सिर में पानी भरा होने पर उसका माथा बड़ा है। जिसके इलाज का खर्च डॉक्टरों ने 15 से 20 लाख रुपए बताया है। पिंगलेश्वर निवासी रोहित शर्मा उसका पुराना परिचित है। जिस पर उसने अपनी ये पीड़ा उसे बताई थी। उसी ने उसे 15 लाख रुपए सहायता राशि मुख्यमंत्री कोष से दिलवाए जाने का भरोसा दिलवाया था। इसी सहायता राशि को दिलवाने के नाम पर वह 1 जून 2018 से अब तक 5 लाख रुपए नगदी ले जा चुका है। 15 लाख रुपए की राहत राशि मिलने से पहले मुझसे ली गई 5 लाख की राशि उसने अधिकारियों को पैसे खिलवाने और बीमारी की फाइल आगे बढ़वाने के नाम पर ली। एक बार उसने फ्रीगंज के लक्ष्मीविलास रेस्टोरेंट के बाहर, एक बार तरणताल के पास व एक बार कोठी के पास रुपए दिए व दो बार घर से पत्नी से रुपये ले गया। इन रुपयों को लेने से पहले उसने कई मर्तबा सांसद बताकर सुधीर गुप्ता व पुलिसकर्मी भूपेंद्र से भी बात करवाई। सामने वाले ने भी खुद को मंदसौर का सांसद व इंदौर तिलकनगर का पुलिसकर्मी बताया। इसी कारण वह उसके बहकावे में आ गया और करीब 5 लाख रुपए नकदी दे बैठा। फरियादी भगीरथ बाथम ने ये भी बताया कि आरोपियों की ओर से उसे 7 लाख रुपए की फर्जी रसीद भी दी गई और भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही ये रुपये उसके खाते में आ जाएंगे और बाकी रुपए उसके बाद आ जाएंगे। काफी दिनों तक रुपए खाते में नहीं आने पर जब उसने तकादा किया तो आरोपी रोहित शर्मा ने 5 लाख रुपए का चेक देकर कहा कि ये लो तुम्हारे रुपए अब मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसे 15 लाख रुपये नहीं मिल सकेंगे। इसके बाद उसने वह चेक बैंक में लगाया तो वह चेक भी बाउंस हो गया। जिसके बाद उसने चिमनगंज में तीनों आरोपियों के खिलाफ मय सबूत के लिखित शिकायत की। 


ये है ठगी का मुख्य आरोपी
चित्र में दिखाई दे रहा राजाबाबू से ये आरोपी रोहित शर्मा है। आरोपी रोहित शर्मा का ये चित्र फरियादी भागीरथ बाथम ने ही उपलब्ध करवाया है। फरियादी बाथम ने ये भी बताया कि कथित सांसद सुधीर गुप्ता व कथित पुलिसकर्मी भूपेंद्र से उसने हमेशा फोन पर ही बातें की। ये बातें आरोपी रोहित ने ही उनसे करवाई। 


दो आरोपियों के मोबाइल स्विच ऑफ और एक ने कॉल रिसीव नहीं किया
फरियादी बाथम ने पुलिस को आरोपी रोहित शर्मा, कथित सांसद सुधीर गुप्ता व कथित पुलिसकर्मी भूपेंद्र के मोबाइल नंबर भी दिए हैं। ये नंबर एफआईआर में भी दर्ज किए गए हैं। जिस पर डेरिंग ऑफ न्यूज़ ने कथित सांसद सुधीर गुप्ता के मोबाइल नंबर 7970249660 पर कॉल किया तो ट्रूकॉलर पर मंत्री जी लिखा हुआ और अहमदाबाद गुजरात का पता आया। लंबी रिंग जाने के बाद भी किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। इसी प्रकार आरोपी रोहित शर्मा व  आरोपी कथित पुलिसकर्मी भूपेंद्र के मोबाइल नंबर 8839719537 व 7898320961 पर कॉल किए तो दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आए। इनमें आरोपी रोहित के मोबाइल पर ओम प्रकाश शर्मा व सिम आंध्रप्रदेश की होना बताई गई। वहीं आरोपी कथित पुलिसकर्मी के मोबाइल पर बीएस चौहान लिखा हुआ आया। 


इनका कहना-
मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी में आरोपी रोहित, कथित सांसद सुधीर गुप्ता व कथित पुलिसकर्मी भूपेंद्र के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
-जितेंद्र भास्कर, टीआई चिमनगंज थाना


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image