कृषि मंत्री यादव के निर्देश पर प्रदेश के इन तीन कंपनी प्रमुखों पर दर्ज हुई एफआईआर और ये पांच कंपनियां की गई ब्लैक लिस्टेड, किसानों को अमानक खाद बेचे जाने का मामला

डॉन रिपोर्टर, टीम।



किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश की तीन कंपनी प्रमुखों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। वहीं मंत्री यादव के निर्देश पर ही प्रदेश की पांच कंपनियां ब्लैक लिस्टेड घोषित की गई। इन सभी कंपनियों के खिलाफ किसानों को अमानक खाद बेचे जाने की जांच चल रही थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर मंत्री यादव के निर्देश पर ये कड़ा एक्शन लिया गया।



(कृषि मंत्री सचिन यादव)


इनके खिलाफ दर्ज करवाई गई पुलिस एफआईआर
- आशीष तिवारी, एमडी एडवांस क्रॉप केयर
- मुकेश जटानिया, एमडी धनलक्ष्मी बायोकेन अहमदाबाद
- मुकुंद धजेकर, मार्केटिंग मैनेजर आर.एम. फास्फेट एंड केमिकल महाराष्ट्र
ये कंपनियां की गई ब्लैक लिस्टेड
- बालाजी एग्रो ऑग्रेनिक्स एण्ड फर्टिलाइजर्स
- मोनी मिनरल्स एण्ड ग्राइंडर्स
- रायल एग्रीटेक 
- त्र्यम्बकेश्वर एग्रो इंडस्ट्रीज
- एग्रोफॉस इंडिया लिमिटेड अनियमितताएँ पाये जाने पर इन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।


अमानक खाद बिक्री के प्रदेश में लिए गए थे 5751 नमूने 
गौरतलब है कि प्रदेश में एक अप्रैल से 30 सितम्बर 2019 तक अमानक खाद बिक्री के 5751 नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजे गये थे। जिनमें से 5619 नमूनों की जांच हुई। इनमें से 5220 नमूने मानक तथा 399 नमूने अमानक सिद्व हुए। इनमें ये कंपनियां भी शामिल हैं। जिस पर शुरुआती दौर में इन सभी कंपनियों पर करवाई की गई।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image