डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
उज्जैन क्राइम ब्रांच एएसपी प्रमोद सोनकर की टीम तराना निवासी एक तस्कर को गिरफ्तार करती। इसके पहले ही उड़ीसा रेलवे पुलिस ने उसे भारी मात्रा में गांजे के साथ दबोच लिया।
उड़ीसा रेलवे पुलिस द्वारा दबोचे गए तस्कर का नाम इमरान बताया जा रहा है। वह मूलतः तराना तहसील का ही निवासी है। पहले भी उज्जैन पुलिस द्वारा वह गांजा तस्करी में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। करीब 15-20 दिन पहले क्राइम एएसपी सोनकर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इमरान फिर से गांजा तस्करी के गौरखधंधे में लिप्त है। जिस पर एएसपी सोनकर ने अपनी टीम को उसके पीछे लगाया था। टीम भी उसे तस्करी के साथ ही गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन उसके पहले ही बुधवार देर शाम उड़ीसा रेलवे पुलिस ने उसे उसके तीन-चार अन्य साथियों को भारी मात्रा में गांजे के साथ दबोच लिया।
क्राइम ब्रांच पता लगाने में जुटी कि तस्कर को उड़ीसा के किस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया
गुरुवार सुबह उज्जैन क्राइम ब्रांच को ये जानकारी लगी कि जिस तस्कर इमरान को वह पकड़ना चाहती थी उसे उड़ीसा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से ही टीम ये पता लगाने में जुट गई कि तस्कर इमरान को उड़ीसा के किस रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
-इनका कहना
तराना निवासी इमरान के विषय में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह फिर से गांजा तस्करी के गौरखधंधे में लिप्त है। जिस पर टीम को उस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे। जानकारी मिली है कि उसे बुधवार देर शाम उड़ीसा रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उड़ीसा पुलिस से संपर्क कर पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
- प्रमोद सोनकर, एएसपी क्राइम ब्रांच उज्जैन