डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
कुत्ता शब्द गाली है फिर भी कई लोग इस गाली को पालने के बहुत शौकीन हैं। ये सही है कि कुत्ता वफादार प्राणी होता है लेकिन कई मौकों पर बेवजह भौंकने से कभी मालिक की कुत्ते जैसी पिटाई कर दी जाती है तो कभी मालिक के सामने कुत्ते की जमकर सुताई उड़ाई जाती है। बेवजह भौंकने की दोनों ही स्थिति में या तो मालिक पर प्रकरण दर्ज होता है या फिर कुत्ते के साथ मारपीट होती है।
ताजा मामले में बेवजह भौंकने पर अब एक कुत्ते को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया गया। झारड़ा पुलिस के मुताबिक समाकोटा निवासी रामलाल पिता लालू के पालतू कुत्ते को गांव में ही रहने वाले आरोपी सोनू पिता गंगाराम ने कुल्हाड़ी से हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने ये भी बताया कि प्रारंभिक पड़ताल में जानकारी मिली है कि फरियादी रामलाल का पालतू कुत्ता बेवजह आने-जाने वालों पर भौंकता रहता था। एक-दो मर्तबा उसके पालतू कुत्ते ने सोनू व उसके परिजनों को भी भौंका था। इस बात की समझाइश सोनू ने उसके मालिक रामू को दी थी। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक मर्तबा फिर रामलाल के सामने से गुजर रहा था। उसे देखते ही पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया। जिससे नाराज होकर सोनू ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया। फिलहाल फरियादी रामलाल की रिपोर्ट पर आरोपी सोनू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
इस शख्स के पालतू कुत्ते को कुल्हाड़ी मार किया घायल, मालिक भक्ति में बेवजह भौंक रहा था