इंदौर-उज्जैन से चोरी इन प्लेट नंबरों की 34 बाइक खरगौन पुलिस ने की बरामद, बंजारा गिरोह के 14 आरोपियों से 25 लाख रुपए कीमत की कुल 55 बाइक्स जब्त

डॉन रिपोर्टर, टीम।
एडीजी वरुण कपूर के निर्देश पर इंदौर जोन में चलाए जा रहे ऑपरेशन उजागर के तहत खरगौन पुलिस ने इंदौर, उज्जैन, देवास सहित अन्य जिलों से चोरी की गई कुल 54 बाइक जब्त की है। 
इनकी कुल कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। इंदौर-उज्जैन शहर से चोरी की गई करीब 34 बाइक्स जब्त की गई हैं। खरगौन के भगवानपुरा थाना पुलिस ने बंजारा गिरोह के कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 29 लाख 25 हजार रुपए की बाइक, एलईडी, विद्युत तार, बैटरी सहित चोरी का अन्य सामान जब्त किया है। 


इंदौर से चोरी इन नंबर प्लेटों की बाइक बरामद
सभी प्लेटों में  MP 09 कॉमन है। इसके आगे जब्त बाइकों के नंबर इस प्रकार हैं।
VB 2068, SZ 7430, NP 9098, QL 1732, NQ 1694, VA 3293, QP 5609, UH 9778, NB 2969, MR 9600, NP 3047, QV 7040, NT 3944, Q 5609, NA 9693, NB 8625, NW 6658, QZ 9675, QZ 7099, QZ 0198, QT 1121, MV 5094, NG 4491, UK 2494, NH 5351, NB 9371, MM 2866, NM 5927, DD 2517, QH 8271


उज्जैन से चोरी ये बाइक जब्त
भगवानपुरा थाना एसआई वरुण तिवारी के मुताबिक गिरोह से उज्जैन से चोरी की गई चार बाइकें जब्त की गई है। इनमें तीन बाइकों नंबर प्लेटें नहीं है। जबकि जब्त की गई एक बाइक का नंबर एमपी 13 एमके- 8795 है। पूछताछ में आरोपियों से और भी खुलासे की उम्मीदें हैं।


बंजारा गिरोह के ये 14 आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी दिनेश पिता नानूराम निवासी मोगरगांव, अजय उर्फ मोंटू निवासी पोखरवाद, पप्पू पिता रामेश्वर निवासी कुंदामाल, कमल पिता तेनसिंग निवासी सालाखेड़ी, मडिया पिता वेस्ता निवासी सुरवा, अशोक पिता दयाराम निवासी कुंदामाल, राधेश्याम पिता भूटिया निवासी कमोदवाडा, अनिल पिता नारायण निवासी ओझराटांडा, बबलू पिता गंगाराम निवासी ओझराटांडा, अरविंद पिता धार सिंग निवासी पोखरवाद, नीलेश पिता नवल सिंग निवासी पोखरवाद, सुनील पिता मेवालाल निवासी पोखरवाद, करीम पिता सलीम निवासी बेड़ियां व रामा पिता केकड़िया निवासी सालाखेड़ी है। 


खुलासे में इनकी सराहनीय भूमिका
एसआई वरुण तिवारी (भगवानपुरा), एसआई दिनेश सिंह सोलंकी (भगवानपुरा), एएसआई रमेश भास्कर (भगवानपुरा), हेडकांस्टेबल दिलीप ठाकरे (मेनगांव), हेडकांस्टेबल विजय जमरा (डीआरपी लाइन), कांस्टेबल अमित श्रीपाल (सायबरसेल), कांस्टेबल आशीष अजनारे (सीसीटीवी), कांस्टेबल मुकेश पटेल (ऊन), कांस्टेबल दशरथ (अजाक), कांस्टेबल जीवन परिहार (भगवानपुरा), कांस्टेबल वीरेश सापलिया (भगवानपुरा), होमगार्ड ईश्वर व नरेंद्र। गिरोह की गिरफ्तारी व खुलासे में इन सबकी विशेष भूमिका है। खुलासे से खुश होकर एडीजी वरुण कपूर खुद खरगौन पहुँचे और पूरी टीम की हौसला अफजाई कर सभी को उचित इनाम दिए जाने का भरोसा दिया।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image