इन आईपीएस को 'सिंघम' बोलने पर हो सकता है कि उन्हें खुशी मिलती हो लेकिन कद उनका स्वतः ही कम हो जाता है। कैसे हो जाता है कद कम...जानना है तो क्लिक कर पढ़े ?

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
अपने लुक और बॉडी बिल्डिंग की बदौलत देश के कई सूबों में अपनी पहचान बना रहे आईपीएस व उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर को उनके कुछ फैन्स सामने या पीठ पीछे 'सिंघम' बोलते हैं। कुछ अपनी लेखनी में भी उनके एसपी पद के आगे 'सिंघम' लिखते हैं। सिंघम बोलने या लिखने पर हो सकता है कि एसपी अतुलकर को भीतर ही भीतर बहुत खुशी मिलती हो लेकिन इस नाम से उनका एसपी का कद स्वतः ही कम हो जाता है। ये कद कैसे कम हो जाता है ये हम आगे पढ़ेंगे और उसे सूक्ष्मता से समझेंगे।


सिंघम बोलने और लिखने पर ऐसे कम होता है एसपी अतुलकर का कद
गौरतलब है कि जाने-माने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी की फ़िल्म से 'सिंघम' नाम देश में चर्चाओं में आया। सिंघम नाम से बनी इस फ़िल्म के हीरो मशहूर अभिनेता अजय देवगन थे। वे इस फ़िल्म में टीआई बाजीराव सिंघम बने थे। टीआई के पद पर रहते ही वे इस फ़िल्म में रसूखदार राजनीतिज्ञ व राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले बड़े-बड़े गुंडों से पंगा लेते हैं और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हैं। चूंकि टीआई के कांधों पर तीन स्टार होते हैं लेकिन ये तीन स्टार महज एक अशोक चक्र से ही बहुत छोटे होते हैं। एसपी के कांधों पर अशोक चक्र और एक स्टार होता है। थाने का पूरा स्टाफ टीआई, टीआई सीएसपी के, सीएसपी एएसपी के अधीन होता है और ये सब एसपी के अधीन होते हैं। ऐसे में जब कोई टीआई रैंक के किरदार निभाने वाले अभिनेता का सिंघम नाम आईपीएस स्तर के अधिकारी पर इस्तेमाल करता है तो हो सकता है कि उसे खुशी मिल रही हो लेकिन उसका एसपी का कद स्वतः ही कम हो जाता है इसलिए कुछ फैंस द्वारा सिंघम बोलने व लिखने पर आईपीएस व उज्जैन एसपी सचिन कुमार अतुलकर का कद स्वतः ही कम हो जाता है।


कोई टीआई 'सिंघम' तभी बन सकता है, जब जिले में एसपी अमित कुमार जैसा हो
अभिनेता अजय देवगन ने डायरेक्टर प्रकाश झा की फ़िल्म 'गंगाजल' में एसपी अमित कुमार का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में वे सफेदपोश गुंडों की गुंडागर्दी समाप्त करते हैं। यदि एसपी अतुलकर को एसपी अमित कुमार बोला या लिखा जाए तो उनका कद स्वतः ही कम नहीं होता लेकिन एसपी अमित कुमार जैसा बनना इतना सरल काम नहीं क्योंकि कोई टीआई सिंघम तभी बन सकता है जब उस जिले का एसपी अमित कुमार जैसा हो। 


फ़िल्म 'सिंबा' में 'सिंघम' आईपीएस कैसे बना ये सिर्फ रोहित शेट्टी ही बता सकते हैं
पुलिस महकमे के लिए सीधे तौर पर चार पदों के लिए भर्ती होती है। ये चार पद हैं। कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, डीएसपी व आईपीएस। इसके बाद विभागीय पदोन्नति के अनुसार एक कांस्टेबल हद से हद तक पदोन्नत होकर डीएसपी तक पहुंच सकता है। सब इंस्पेक्टर एएसपी तक पहुंच सकता है। डीएसपी एडीजी तक पहुंच सकता है लेकिन आईपीएस का सफर ट्रेनिंग के बाद एसपी से शुरू होता है और डीआईजी, आईजी, एडीजी व डीजीपी तक पहुंचता है। सिंबा भी रोहित शेट्टी की फ़िल्म थी। इसमें अभिनेता रणबीर सिंह ने भी टीआई की भूमिका निभाई थी। इस फ़िल्म में दिखाया गया था कि विभागीय जांच में टीआई 'सिंबा' के उलझने पर जांच आईपीएस सिंघम से करवाई जाती है। अब इस फ़िल्म में टीआई सिंघम पदोन्नत होकर आईपीएस कैसे बना ? ये सिर्फ डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही बता सकते हैं।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image