दिनदहाड़े हामुखेड़ी के मकान में गोपाल यादव के पुत्र ने किया 9 th की छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी की पुलिस को तलाश

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
शहर में शुक्रवार दिनदहाड़े 9 th की 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात घटित हुई। ये दुष्कर्म की वारदात हामुखेड़ी स्थित एक मकान में घटित हुई। फिलहाल नीलगंगा पुलिस दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।
नीलगंगा पुलिस के मुताबिक आरोपी राज यादव निवासी सरदारपुरा है। उसके पिता गोपाल यादव रेलवे कर्मचारी हैं। शुक्रवार दोपहर वह ऑटो लेकर शास्त्रीनगर स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा। जहाँ उसने स्कूल की 9 th क्लास की 14 वर्षीय छात्रा को चकोर पार्क घुमाने का झांसा दिया। बहकावे में आकर छात्रा ऑटो में सवार हो गई। जिस पर वह उसे चकोर पार्क न ले जाते हुए हामुखेड़ी स्थित एक मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। एसआई बल्लूसिंह मंडलोई के मुताबिक छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी राज पिता गोपाल यादव निवासी सरदारपुरा के खिलाफ धारा 376, 506 व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।
भीतर दुष्कर्म, बाहर आरोपी की नानी ने रखी निगरानी
पीड़ित छात्रा के पिता ने डेरिंग ऑफ न्यूज़ को बताया कि दुष्कर्म की वारदात की जानकारी पुत्री ने ही घर आकर बताई। साथ ही उसने ये भी बताया कि हामुखेड़ी के जिस मकान में उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। वहां मौजूद महिला को आरोपी नानी-नानी कह कर बोल रहा था। आरोपी ने कमरे के भीतर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उक्त नानी ने बाहर रह कर निगरानी की। पीड़ित छात्रा के पिता ने ये भी बताया कि पुत्री के स्कूल ड्रेस में होने पर महिला को आरोपी से सवाल-जवाब करने चाहिए थे। बावजूद उसने भी दुष्कर्म वारदात में आरोपी का साथ दिया इसलिए पुलिस को उसे सहित मकान में मौजूद अन्य लोगों को भी आरोपी बनाना चाहिए हालांकि पुलिस ने उसे इस बात का भरोसा दिया है।


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image