डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर में इन दिनों रजत (चांदी) भेंट करने का सिलसिला जारी है। हाल ही में शनि प्रदोष पर्व पर एक श्रद्धालु की ओर से बाबा महाकाल के लिए करीब 150 किलो वजनी चांदी का द्वार अर्पण किया गया था। जो वर्तमान में नंदी मण्डपम और गर्भगृह के मध्य अपनी शोभा बढ़ा रहा है।
इसी क्रम में अब धार के श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के लिए करीब ढाई किलो वजनी चांदी का मुकुट भेंट किया है। श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने धार से आये श्रीमती ग्यारसी देवी सुन्दरलाल देराजश्री व रमाकान्त देराजश्री द्वारा मंदिर के पुरोहित प्रतिनिधि नवनीत शर्मा व विजय उपाध्याय की प्रेरणा से एक चांदी का मुकुट श्री महाकालेश्वर भगवान को भेंट किया गया। जिसका वजन लगभग 2 किलो 250 ग्राम है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर.के. तिवारी द्वारा प्राप्त किया गया तथा विधिवत रसीद प्रदान की गई।
धार के इन श्रद्धालुओं ने महाकाल को भेंट किया रजत मुकुट