डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
बॉडी बिल्डिंग खेल प्रेमियों के लिए आज रात शहर में एक खास प्रतियोगिता होनी वाली है। जहां मिस्टर इंडिया की मौजूदगी में 2019 के लिए मिस्टर आयरन मैन चुना जाएगा।
उज्जैन डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन एवं आयरन जिम द्वारा स्व. सुरेंद्र सिंह कुशवाह की स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता महानंदा नगर स्थित बास्केटबॉल एरिना में गुरुवार यानी आज शाम 6.30 बजे से शुरू होगी। संगीत की धुन पर आयोजित मेन फिजिक इस चेम्पियनशिप में बॉडी बिल्डर प्रतियोगी अपने-अपने गठीले शरीर व मांस-पेशियों का प्रदर्शन करेंगे। ज्यूरी द्वारा जिस प्रतियोगी को सर्वश्रेष्ठ चुना जाएगा। उसे मिस्टर आयरनमैन के खिताब से पुरस्कृत किया जाएगा। एक्जीक्यूटिव मेंबर देवेंद्र सिंह कुशवाह के मुताबिक प्रतियोगिता का आयोजन बास्केटबॉल एरिना महानंदा नगर में आज शाम 6.30 बजे से रात 10.30 बजे तक होगा। जिसमें प्रदेश के कई जिलों के बॉडी बिल्डर शामिल होकर भाग लेंगे।
ये मिस्टर इंडिया रहेंगे मौजूद, जो उज्जैन जिले के बॉडी बिल्डरों के रोल मॉडल भी हैं
जितेंद्र सिंह कुशवाह (बबली भैया) इस प्रतियोगिता के संयोजक भी हैं। वे देश के जाने-माने बॉडी बिल्डर व पूर्व मिस्टर इंडिया हैं। उज्जैन जिले से कुशवाह ही ऐसे बॉडी बिल्डर हैं, जिन्होंने बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में उज्जैन जिले को पूरे देश में पहचान दिलवाई। बतौर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगी के दौर में कुशवाह फ़िल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के जबरदस्त फेन थे। वे उनकी हर फिल्में पहले दिन पहला शो देखा करते थे। कुशवाह उज्जैन जिले के कई बॉडी बिल्डर्स के रोल मॉडल भी हैं।