स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए उज्जैन जिले की इस नगरीय निकाय ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, गोल्डन बुक में दर्ज किया गया नाम

डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए उज्जैन जिले की एक नगरीय निकाय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है और ये नगरीय निकाय उन्हेल नगर परिषद है। 
मानव श्रंखला बनाकर इस निकाय ने अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया। गौरतलब है कि उन्हेल नगर परिषद् द्वारा निरंतर वर्ल्ड ऑफ़ रिकार्ड के लिए प्रयास किये जा रहे थे। जिसमें मानव श्रंखला बनाकर स्वच्छता जागरूकता जन जन तक पहुचे इसके लिए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड की स्वीकृति देकर टीम उन्हेल पहुचने के संकेत मिलते ही 23 अक्तूबर को लालबाई फूलबाईमाता मंदिर से नए बस स्टेंड तक मानव श्रंखला बनाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस आयोजन में गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई टीम के साथ उन्हेल पहुंचे और मानव श्रंखला की शुरुआत से लेकर नगर परिषद् के कार्यक्रम स्थल तक पैदल मार्च कर संख्याओं का मूल्यांकन किया तथा श्रंखला बद्ध खड़े व्यक्तियों के हांथों में गीला व सूखा कचरा के कूड़ादान (डस्टबिन ) का 1246 नगरवासियों ने आदान प्रदान किया। इसी आधार पर दिल्ली से आई टीम ने गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में निकाय का नाम दर्ज किया। सभा को संबोधित करते हुए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड के एशिया प्रमुख मनीष विश्नोई ने कहा की मानव श्रंखला के माध्यम से स्वच्छता के लिए जो ये आयोजन किया गया उसमें सबसे प्रमुख बात यह रही कि आगामी भविष्य का निर्माण करने वाले छात्र छात्राओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। यह सबसे प्रमुख बात है नव निर्माण करने वाली पीढ़ी ही स्वच्छता को अग्रेषित करेगी और यही घर घर सन्देश भेजेगी। मुझे उन्हेल नगर परिषद् को जागरूकता के साथ स्वच्छता अभियान चलाने के लिए प्रयास सराहनीय है। मैं इस आयोजन में मूल्यांकन के आधार पर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में उन्हेल नगर परिषद् का नाम दर्ज करने की घोषणा करते हुए नगर परिषद् अध्यक्ष छाया सचिन पाटनी सहित पार्षदगण व अधिकारी- कर्मचारी गण को यह प्रमाण पत्र समर्पित करता हूं।



इसीप्रकार उन्हेल नगर परिषद को पांच वर्ष के कार्यकाल में यह पांचवा अवार्ड मिलने पर नगर परिषद् के मुख्य अधिकारी निलेश रघुवंशी ने स्वच्छता अभियान को लेकर सामजिक संगठनों के साथ आम जनता द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।



अभियान में इन्होंने लिया हिस्सा
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सभापति सुरेश सांकला, हुसैन शाह, शांतिबाई रमेशचंद नंदेडा, शांतिबाई रामलाल नंदेडा, पार्षद गोपाल खमोरिया, पप्पू माली, ललिता नंदराम नंदेडा, बगदीराम नायमा, संगीता राजेंद्र जैन, चंदरलाल चौहान, पंच धाकड़ समाज, पोरवाल समाज, सकल श्री जैन समाज, जैन महिला मंडल, सावरिया महिला मंडल, लायंस क्लब, श्रीमद् भागवत कथा समिति विभिन्न सामाजिक संस्थानों, नगर की शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख, शासकीय बालक उच्यतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्यतर माध्यमिक विद्यालय, मार्डन प्ले स्कूल, साईनाथ पब्लिक स्कूल, मयूर पब्लिक स्कूल, अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति सहित नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिक मोजूद रहे I


Popular posts
इन पुलिस ऑफिसर को महाकाल ने हमेशा दंड देकर ही हटाया, सीएम शिवराज के चंगुल में दूसरी बार उलझे
Image
शायद देश का इकलौता विभाग, जहां गलती किसी की भी लेकिन हर हाल में सस्पेंड होगा कर्मचारी ही, अब एसपी बंगले पर काम से इंकार करने पर 2 कांस्टेबल निलंबित
Image
भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में क्या है 'खेल', क्या इन अधिकारी के आंवले तोड़ने के फेर में चली गई इस कैदी की जान ?
Image
ये है आरोपी उपयंत्री की थाने में 'भीगी बिल्ली' के जैसी बैठी पहली तस्वीर, सुना है कि सही जानकारी नहीं देने से नाराज पुलिस ने लॉकअप में 'मुर्गा' बनाकर रखा इसलिए उभरी इसप्रकार की ढीली फोटो
Image
एसपी बोले, इस तारीख तक बदल देंगे सारे थानों के 'मठाधीश', एक क्लिक में पढ़े एसपी का परिचय
Image