- चुनाव में बदमाशों पर शिकंजा: हाल ही में इंदौर-उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ी गई 40 पिस्टल-देशी कट्टे से लगाया जा सकता हैं अनुमान, उज्जैन हो या फिर इंदौर, अमूमन हर बदमाश रखता हैं 'तड़तड़ी'
डॉन रिपोर्टर, उज्जैन।
daringofnews.com
बदमाशों की न कोई जात हैं और न कोई धर्म, उनका एक ही मजहब हैं बदमाशी….बदमाशी और सिर्फ बदमाशी। इस बदमाशी के लिए उन्हें खुद की सुरक्षा व समाज में दहशत फैलाने के लिए जरुरत होती हैं 'घोड़े' की। इन सबके बीच इंदौर का हर तीसरा व उज्जैन का हर पांचवा बदमाश अपने पास रखता हैं 'घोड़ा'
विधानसभा 2018 चुनाव से पहले हाल ही में इंदौर-उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई में पकड़ी गई 40 पिस्टल व देशी कट्टे से इस जानकारी का अनुमान लगाया जा सकता हैं। उज्जैन हो या फिर इंदौर, यहां का अमूमन हर बदमाश अपनी बदमाशी के लिए अपने पास रखता हैं 'तड़तड़ी', तो प्रस्तुत हैं एक रिपोर्ट…
घोड़ा व तड़तड़ी अर्थात….
घोड़ा यानी पिस्टल, रिवाल्वर या फिर देशी-विदेशी कट्टे और तड़तड़ी मतलब खटके वाले वे बड़े व छोटे चाकू, जिस हांथों से खोलने पर तड़-तड़ की आवाज आती हैं। आग्नेय हथियारों के लिए घोड़ा शब्द बदमाशों की अंडरवर्ल्ड दुनिया से निकला हैं जबकि खटकेदार चाकूओं के लिए तड़तड़ी शब्द मुंबई या अन्य प्रदेश के टपोरियों के बीच से निकला हैं। अंडरवर्ल्ड के घोड़ा व टपोरियों के तड़तड़ी शब्दों का उपयोग वॉलीवुड की कईं फिल्मों में भी हो चुका हैं। अपनी बदमाशी के लिए अब इन शब्दों को अमूमन हर बदमाश ने अपना लिया हैं।
इंदौर-उज्जैन पुलिस की पांच कार्रवाई, उज्जैन पुलिस अव्वल
पिछले करीब 25 दिनों में उज्जैन व इंदौर पुलिस ने पांच बड़ी कार्रवाई की हैं लेकिन इन कार्रवाई में उज्जैन पुलिस अव्वल रही हैं। इंदौर पुलिस ने एक कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ 12 बदमाश पकड़े हैं वहीं उज्जैन पुलिस ने तीन कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ 45 बदमाश पकड़े हैं। इन्हीं में से करीब एक दर्जन बदमाशों के खिलाफ उज्जैन पुलिस रासुका की कार्रवाई भी कर चुकी हैं
बदमाशों से जब्त हथियारों पर एक नजर
इंदौर पुलिस
इंदौर पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 19 पिस्टल, रिवाल्वर, देशी कट्टे व 7 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों में से कुछ खरीदार हैं और कुछ अवैध हथियारों के विक्रेता हैं। पुलिस पूछताछ में इनमें से कुछ बदमाशों ने कबूला हैं कि वे धार तथा बड़वानी में हथियारों का निर्माण कर इंदौर में सप्लाय करते थे और यहां निवासी कुछ बदमाश इन्हें रिटेल में छोटे-मोटे व बड़े-मंझले बदमाशों को बेच देते थे। फिलहाल इन बदमाशों का भी इंदौर पुलिस पता लगा रही हैं।
उज्जैन पुलिस
उज्जैन पुलिस ने चार बड़ी कार्रवाई में अब तक 45 बदमाश पकड़े हैं। इनमें पुलिस ने डी (दुर्लभ) कंपनी गैंग के 16 बदमाशों से 6 पिस्टल व देशी कट्टे, बड़े खटकेदार 8 चाकू, पांच तलवारें व चार जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। इसी प्रकार आरोपी अर्जुन मालवीय के गिरोह से पुलिस ने 9 पिस्टल, पांच तलवारें, पांच चाकू व जिंदा 13 कारतूस जब्त किए हैं। वहीं इंदौर के सांवेर निवासी तीन बदमाशों से पुलिस ने 11 पिस्टल, देशी तीन कट्टे व जिंदा 10 कारतूस बरामद किए हैं। इसीप्रकार मुरैना जिले के गुर्जर गिरोह को डकैती की योजना में गिरफ्तार कर सात आरोपियों से दो देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो तलवार, दो छुरे, एक पाईप व दो बाइक जब्त की हैं।
इनका कहना-
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सर्चिंग अभियान जारी हैं। अवैध हथियारों के साथ भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं। अभियान लगातार जारी रहेगा।
-प्रमोद सोनकर, एएसपी क्राइम उज्जैन
बिना भय और खौफ के ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में शामिल होकर अपने मत का प्रयोग कर सके इसलिए बदमाशों के खिलाफ अभियान जारी हैं। करीब एक माह में तीन दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
-अमरेंद्रसिंह, एएसपी क्राइम इंदौर